Site icon hindi.revoi.in

पुंछ-जम्मू एनएच पर बड़ा हादसा – सेना के वाहन में लगी भीषण आग, 5 जवानों की मौत

Social Share

पुंछ, 20 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया, जब पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सैन्य वाहन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि जवानों को बचकर बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और इस हादसे में कम से कम पांच जवानों की मौत हो गई है।

सेना के एक प्रवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर करीब तीन बजे भारतीय सेना के एक वाहन में उस समय आग लग गई जब वह पुंछ जिले के भीमबेर गली से संगिओत जा रहा था। उन्होंने कहा, ‘इस दुखद घटना में भारतीय सेना के पांच जवानों की जान चली गई है।’

इससे पहले सूत्रों ने बताया कि बिजली गिरने से वाहन में आग लग गई। हालांकि, सेना ने यह नहीं बताया कि आग किस वजह से लगी। घटना के तुरंत बाद जम्मू-पुंछ राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया।

वैन में कितने जवान सवार थे, इसका पता लगाया जा रहा है। जैसे ही आग लगी, एनएच पर आते-जाते लोग तुरंत घटनास्थल की ओर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। यह हादसा पुंछ के भाटा धुरियान इलाके में हाईवे पर हुआ है।

खबर मिलते ही सेना के आला अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान पुंछ से 90 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

 

Exit mobile version