Site icon hindi.revoi.in

पेरिस ओलम्पिक : अविनाश साबले 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में पहुंचे, महिला टेटे टीम की श्रेष्ठ शुरुआत

Social Share

पेरिस, 5 अगस्त। भारतीय धावक अविनाश साबले ने पेरिस ओलम्पिक खेलों में पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में जगह बना ली है। स्टेड डी फ्रांस में सोमवार को साबले दूसरी हीट में 8:15.43 समय के साथ पांचवें स्थान पर रहे। प्रत्येक हीट के शीर्ष पांच एथलीटों ने आठ अगस्त को प्रस्तावित फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

साबले ने शुरुआत में ही अपनी रेस में बढ़त बना ली और पहले ढाई मिनट तक आगे रहे, लेकिन फिर केन्या के अब्राहम किवियोट और इथियोपिया के सैमुअल फीरवु ने आगे आ गए। आधी रेस पूरी होने पर भारतीय स्टीपलचेज धावक को जापान के रयुजी मियुरा ने ओवरटेक किया और वह चौथे स्थान पर आ गए। छह मिनट बाद साबले दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे, लेकिन वह फिसल गए और कुछ ही देर में पांचवें स्थान पर आ गए।

करिअर में पहली बार ओलम्पिक फाइनल में पहुंचे साबले

अंतिम चरण में, पीछे चल रहे एथलीटों से काफी दूरी होने के कारण उन्हें धीमे होने का मौका मिला और उन्होंने अपने करिअर में पहली बार ओलम्पिक फाइनल में जगह बनाई। टोक्यो 2020 में साबले अपनी हीट में सातवें स्थान पर रहे और सभी हीट में सबसे तेज गैर-क्वालीफायर थे।

29 वर्षीय साबले इस स्पर्धा में भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी हैं और इस वर्ष जुलाई में पेरिस डायमंड लीग मीटिंग में 8:09.91 का समय लेकर छठे स्थान पर रहे थे। उन्होंने 8:15.00 के सीधे प्रवेश मानक को पूरा कर पेरिस 2024 के लिए क्वालीफाई किया था। साबले ने 2023 में पोलैंड में क्रोजो डायमंड लीग में 8:11.63 के समय के साथ छठे स्थान पर रहकर क्वालीफाई किया था।

किरण पहल महिलाओं की 400 मीटर हीट में सातवें स्थान पर रहीं

वहीं किरण पहल महिलाओं की 400 मीटर हीट में 52.51 सेकेंड के साथ सातवें स्थान पर रहीं। केवल शीर्ष तीन एथलीटों के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ वह मंगलवार को होने वाले रेपेचेज राउंड में शामिल होंगी। प्रत्येक रेपेचेज हीट में शीर्ष पर रहने वाली एथलीट और साथ ही दो सबसे तेज एथलीट सेमीफाइनल में शामिल होंगी। 24 वर्षीय पहल का इस स्पर्धा में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 50.92 सेकेंड है, जो उन्होंने इस वर्ष जून में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में हासिल किया था।

महेश्वरी-नरूका की स्कीट टीम पोडियम फिनिश नहीं कर सकी

अन्य स्पर्धाओँ की बात करें तो शूटर महेश्वरी चौहान व अनंतजीत सिंह नरुका स्कीट मिश्रित टीम पोडियम में जगह बनाने से चूक गए और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के खिलाफ कांस्य पदक प्रतियोगिता में उन्हें एक अंक से हार मिली। इसके साथ ही पेरिस 2024 में भारत का शूटिंग अभियान तीन कांस्य पदकों के साथ समाप्त हो गया।

पहलवान निशा दहिया चोट के चलते क्वार्टर फाइनल में मायूस

भारतीय पहलानों ने भी सोमवार को अपना अभियान शुरू किया। इस क्रम में अपने ओलम्पिक डेब्यू पर निशा दहिया ने राउंड ऑफ 16 में पूर्व यूरोपीय चैंपियन तेतियाना सोवा को हराया। लेकिन क्वार्टरफाइनल के दूसरे राउंड में चोट लगने के कारण उन्हें डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया की पाक सोल गम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

पाल नौकायन : विष्णु सरवनन व नेत्रा कुमानन मेडल रेस से बाहर

उधर भारतीय सेलर विष्णु सरवनन और नेत्रा कुमानन अपनी-अपनी स्पर्धाओं में मेडल रेस में जगह नहीं बना सके। पुरुषों की डिंगी में एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता सरवनन आठ रेस के बाद 114 के नेट स्कोर के साथ 18वें स्थान पर रहे। दूसरी ओर नेत्रा नौ रेस के बाद 155 के नेट स्कोर के साथ 21वें स्थान पर रहीं। उन्होंने शुरूआती रेस में छठे स्थान पर रहकर शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखने में असफल रहीं।

महिला टेबल टेनिस टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंची

इस बीच टेबल टेनिस टीम स्पर्धाओं में पहली बार उतरीं भारतीय महिला खिलाड़ियों ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और अर्चना कामथ की भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में रूमेनिया के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज की।

टीम इवेंट के पहले रबर में श्रीजा अकुला व अर्चना कामथ की जोड़ी ने रूमेनियाई एडिना व समारा की जोड़ी को 3-0 से शिकस्त देकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद दुनिया की 28वें नंबर की पैडलर मनिका बत्रा ने पहले एकल में यूरोपीय चैम्पियन व विश्व नंबर 10 बर्नाडेट स्जोक्स के खिलाफ 11-5, 11-7, 11-7 (3-0) से शानदार जीत दर्ज की।

पदक तालिका

तीसरे रबर में श्रीजा अकुला को समारा के हाथों 2-3 (11-8, 4-11, 11-7, 6-11, 8-11) से हार मिली। वहीं चौथे रबर में अर्चना कामथ को बर्नाडेट ने 3-1 से हराकर मुकाबला 2-2 कर दिया। फिलहाल मनिका बत्रा ने पांचवें और अंतिम रबर में एडिना डियाकोनू को 11-5, 11-9, 11-9 से हराकर भारत की रोमांचक जीत सुनिश्चित की।

Exit mobile version