पणजी, 19 जनवरी। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब का सीएम उम्मीदवार घोषित करने के 24 घंटे बाद ही गोवा में भी अपने मुख्यमंत्री चेहरे का एलान कर दिया है। उन्होंने बुधवार को एक समारोह में अमित पालेकर के नाम की घोषणा की। मंगलवार को पार्टी ने पंजाब में भगवंत मान को अपना सीएम उम्मीदवार बनाने की घोषणा की थी।
सीएम उम्मीदवार की रेस में सबसे आगे थे अमित पालेकर
अमित पालेकर वकील के साथ-साथ समाजसेवी भी हैं। बतौर सीएम फेस उनका नाम लिस्ट में पहले से ही आगे चल रहा था। सीएम केजरीवाल ने उनके नाम का एलान करते हुए कहा कि गोवा में भंडारी समाज के करीब 35 से 40 प्रतिशत तक लोग हैं, लेकिन इस समाज से पिछले 60 वर्षों में केवल एक आदमी ढाई साल के लिए सीएम बना।
गोवा में जाना-पहचाना नाम हैं पेशे से वकील व सामाजसेवी अमित पालेकर
गौरतलब है कि अमित पालेकर लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं और गोवा में जाना-पहचाना नाम हैं। पालेकर ओल्ड गोवा हेरिटेज साइट पर गैरकानूनी तरीके से निर्माण का विरोध करने के दौरान भी चर्चा में रहे थे। उन्होंने इसके खिलाफ भूख हड़ताल भी की थी। कोविड काल में भी वह काफी सक्रिय रहे थे। उनकी मां का राजनीति से जुड़ाव रहा है और वह 10 वर्षो तक सरपंच रह चुकी हैं। अमित ने पिछले साल अक्टूबर में आम आदमी पार्टी का हाथ थामा था।
Announcement of AAP's CM face for Goa by AAP National Convenor Shri @ArvindKejriwal | LIVE #AAPKaCM https://t.co/UytB4QhxBA
— AAP (@AamAadmiParty) January 19, 2022
‘हमने मुख्यमंत्री पद के लिए ईमानदार चेहरा चुना‘
अमित पालेकर के नाम की घोषणा करने से पहले दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि पार्टी ने एक ईमानदार व्यक्ति को सीएम के चेहरे के तौर चुना है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को चुना है, जो लोगों के बीच अपने अच्छे कामों के लिए जाना जाता है।
केजरीवाल ने कहा, ‘हमने आपसे वादा किया था कि हम आपको एक (मुख्यमंत्री पद का) चेहरा देंगे, जिसका दिल गोवा के लिए धड़कता है और जो गोवा के लिए अपनी जान दे सकता है, कोई ऐसा व्यक्ति जो सभी को साथ ले जाएगा, चाहे वे किसी भी धर्म या जाति के हों, चाहे वे अमीर हों या गरीब, चाहे वे उत्तरी गोवा में रहते हों या दक्षिण गोवा में।’
ज्ञातव्य है कि गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव है और पार्टी ने सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का एलान कर रखा है।