जम्मू, 20 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में गुरुवार की दोपहर में सेना के एक वाहन पर अज्ञात आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले के बाद सेना के वाहन में आग लग गई और पांच जवान शहीद हो गए।
सेना ने आधिकारिक बयान जारी कर घटना के बारे में जानकारी दी है। बयान के अनुसार पांचों जवान इस इलाके में आतंकी गतिविधियों की निगरानी के लिए तैनात किए गए थे। हमले में एक जवान घायल भी हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है।
अज्ञात आतंकियों ने दागा ग्रेनेड
भारतीय सेना की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि यह वाहन जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भीमबर गली और पुंछ के बीच था। इसी दौरान कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने इस पर हमला बोल दिया। सेना का अनुमान है कि यह हमला ग्रेनेड से अंजाम दिया गया। इसके चलते आर्मी के वाहन में आग लग गई।
सर्च ऑपरेशन जारी
बयान के अनुसार इस इलाके में राष्ट्रीय राइफल यूनिट के पांच जवान आतंकी मूवमेंट पर नजर रखने के लिए तैनात किए गए थे। इस हमले में ये पांचों जवान शहीद हो गए। वहीं, एक अन्य जवान को गंभीर रूप से घायल स्थिति में राजौरी के आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। यहां पर उसका इलाज चल रहा है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि बिजली गिरने से वाहन में आग लग गई। हालांकि, सेना ने यह नहीं बताया था कि आग किस वजह से लगी। घटना के तुरंत बाद जम्मू-पुंछ राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।