श्रीनगर, 4 जनवरी। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आज दोपहर एक बड़ा हादसा हुआ, जब जवानों को लेकर जा रहा सेना का एक वाहन खाई में गिर गया। हादसे में चार सैनिकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना बंदीपोरा के सदरकूट पाईन इलाके में हुई, जहां सेना का ट्रक फिसलन के कारण खाई में जा गिरा। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और सेना के अन्य जवान राहत कार्य में जुट गए। इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
बांदीपोरा के जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ मसरत इकबाल वानी ने बताया, ‘पांच घायलों को यहां लाया गया था, जिनमें से दो की पहले ही मौत हो चुकी थी। अन्य घायलों की हालत गंभीर थी, जिन्हें आगे के इलाज के लिए श्रीनगर रेफर किया गया है।’ श्रीनगर ले जाते वक्त दो और जवानों की मौत हो गई।
11 दिनों में दूसरा हादसा
गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में 11 दिनों के भीतर ऐसा दूसरा ऐसा हादसा हुआ है। गत 24 दिसम्बर को पुंछ जिले के मेंढर में एलओसी के पास बलनोई सेक्टर में सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिर गया था। ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुए उस दर्दनाक हादसे में पांच जवानों की मौत हो गई जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए थे।