Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : पुंछ में 300 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, 5 जवानों की मौत

Social Share

श्रीनगर, 24 दिसम्बर। जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जब पुंछ में भारतीय सेना का ट्रक करीब 300-350 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में पांच जवानों की मौत हो गई जबकि अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं। सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलम हेडक्वॉर्टर से बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रहा 11 MLI का आर्मी ट्रक घोरा पोस्ट पर पहुंचते ही हादसे का शिकार हो गया। रेस्क्यू टीम ने मृत पांचों जवानों के शव बरामद कर लिए हैं।

सेना के ट्रक के गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलते ही 11 MLI की क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) मौके पर पहुंची। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सैन्य सूत्रों के अनुसार ट्रक में आठ जवान थे। ये सभी 11 मराठा रेजिमेंट के हैं, जो लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) की ओर जा रहे थे।

इस बीच White Knight Corps ने पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान हुए हादसे में पांच जवानों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। White Knight Corps ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। घायल जवानों का इलाज शुरू कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले गत चार नवम्बर को राजौरी में सड़क हादसे में नायक दो जवानों की जान चली गई थी जबकि दो नवम्बर को रियासी जिले में कार खाई में गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version