Site icon hindi.revoi.in

सेना ने पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के नाम किए जारी, आतंकवाद रोधी अभियानों में थे तैनात

Social Share

जम्मू, 21 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में गुरुवार को एक आतंकी हमले में शहीद हुए पांच जवानों के नाम जारी किए हैं। वीरगति को प्राप्त हुए पांच सैनिकों में से चार पंजाब के और एक ओडिशा का रहने वाला था।

नागरोटा में तैनात सेना की 16वीं कोर ने शहीद हुए सैनिकों की पहचान – हवलदार मंदीप सिंह, लांसनायक देबाशीश बस्वाल, लांसनायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकृष्ण सिंह और सिपाही सेवक सिंह के रूप में बताई है।

देबाशीश बस्वाल ओडिशा के अलगुम सामिल खंडायत के निवासी थे जबकि मंदीप सिंह पंजाब के चानकोईयां काकन गांव के, हरकृष्ण सिंह तलवंडी बारथ गांव के, कुलवंत सिंह चारिक के और सेवक सिंह वाघा के रहने वाले थे। सेना ने एक बयान में कहा है कि हमले में वीरगति को प्राप्त होने वाले सैनिक राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे और इलाके में आतंकवाद रोधी अभियानों के लिए तैनात किए गए थे।

सेना ने इससे पहले गुरुवार को बताया था कि जिस वाहन में जवान यात्रा कर रहे थे, वह अज्ञात आतंकवादियों के हमले की चपेट में आ गया और संभवत: ग्रेनेड की चपेट में आने के कारण उसमें आग लग गई। आतंकवादियों ने भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए दोपहर करीब तीन बजे राजौरी सेक्टर में भीम्बर गली और पुंछ के बीच सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की थी। सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों ने वाहन पर गोलियों के निशान देखे हैं और वहां से ग्रेनेड के टुकड़े बरामद हुए हैं, जिससे इसके आतंकी हमला होने की पुष्टि हुई है।

Exit mobile version