Site icon hindi.revoi.in

‘भारत शक्ति’ युद्धाभ्यास के बीच जैसलमेर में सेना का फाइटर जेट क्रैश, पायलट ने एयरक्राफ्ट से कूदकर बचाई जान

Social Share

नई दिल्ली/जैसलमेर, 12 मार्च। राजस्थान के जैसलमेर में भारत शक्ति युद्धाभ्यास के बीच मंगलवार को एक फाइटर जेट ‘तेजस’ क्रैश हो गया। यह हादसा अपराह्न लगभग दो बजे जवाहर कॉलोनी के पास हुआ, जब फाइटर जेट भील मेघवाल हॉस्टल की छत पर जा गिरा और आग के गोले में तब्दील हो गया। पायलट ने किसी तरह एयरक्राफ्ट से कूदकर जान बचाई ।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार दोपहर जैसलमेर के पास पोखरण में सेना के युद्धाभ्यास कार्यक्रम में मौजूद थे। क्रैश होने वाला भारतीय सेना का एयक्राफ्ट LCA यानी की लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस था। एयरक्राफ्ट हादसे के वक्त ऑपरेशनल ट्रेनिंग पर था। घायल पायलट को आर्मी अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं अचानक हुए धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। हादसे के बाद सेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का ऑर्डर दे दिया है।

भारतीय वायुसेना ने इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए बताया कि भारत शक्ति युद्ध अभ्यास में शामिल तेजस फाइटर जेट शहर से 2 किलोमीटर दूर भील समाज के हॉस्टल पर जा गिरा। हालांकि, घटना के समय हॉस्टल खाली था। इससे यहां ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। पोखरण में चल रहे युद्ध अभ्यास स्थल से करीब 100 किमी दूर पर यह हादसा हुआ।

Exit mobile version