Site icon Revoi.in

पुंछ आतंकी हमला : सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री से की बात, आतंकियों की तलाश में ड्रोन से निगरानी

Social Share

पुंछ, 20 अप्रैल। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने गुरुवार की दोपहर पुंछ में हुए आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात की और उन्हें इस घटना की विस्तृत जानकारी दी है। इस आतंकी हमले में ड्यूटीरत पांच जवान शहीद हुए हैं जबकि एक जवान गंभीर रूप से झुलस गया। उसे उपचार के लिए सैन्य अस्पताल ले जाया गया है।

सेना ने एक बयान में कहा है कि शहीद आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैयार राष्ट्रीय राइफल्स की एक इकाई में शामिल थे। इलाके में आतंकियों को खोजने के लिए अभियान चलाया गया है। इसके साथ ही ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है। पूरे इलाके में चेकिंग की जा रही है।

सेना के अनुसार जिस वाहन में जवान सवार थे, उस पर आतंकवादियों ने कम दृश्यता का फायदा उठाकर अचानक फायरिंग कर दी। संभावना जताई जा रही है कि ग्रेनेड में विस्फोट होने के कारण वाहन में आग लगने से जवान इसकी चपेट में आ गए। जिस समय यह हमला हुआ, उस दौरान इलाके में बारिश के कारण बहुत कम दृश्यता थी। आतंकियों ने इसी का फायदा उठाया।

जैश समर्थित आतंकी संगठन पीएएफएफ ने ली हमले की जिम्मेदारी

इस बीच आतंकी संगठन पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। PAFF पाकिस्तान बेस्ड आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद समर्थित आतंकी संगठन है। कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से ही PAFF का नाम सामने आने लगा था। ये आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के मारे गए कमांडर जाकिर मूसा से प्रेरित है, जो वैश्विक आतंकी संगठन अल कायदा के लिए भी वफादार माना जाता है।

उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया दुख

हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा का भी बयान आया है। उन्होंने कहा, ‘पुंछ में एक दुखद घटना में बहादुर सैन्य कर्मियों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है। राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।’

हमले की निंदा के साथ उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘पुंछ में एक आतंकी हमले की भयानक खबर, जिसमें ड्यूटी के दौरान सेना के पांच जवानों की जान चली गई। मैं इस जघन्य हमले की निंदा करता हूं और आज मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। दिवंगतों की आत्मा को शांति मिले।’