Site icon hindi.revoi.in

सूर्य किरण अभ्यास में एक दूसरे के साथ गुर साझा करेंगी नेपाल और भारत की सेनाएं

Social Share

नई दिल्ली, 18 सितम्बर। भारत और नेपाल की सेनाएं एक दूसरे के साथ सैन्य अभ्यास के दौरान रण कौशल, आतंकवाद रोधी अभियानों और प्रशिक्षण के गुर तथा अनुभव साझा करेंगी। दोनों देशों की सेनाओं के बीच उत्तराखंड के पिथौरागढ में सोमवार से संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास सूर्य किरण शुरू हो रहा है जो तीन अक्टूबर तक चलेगा। अभ्यास में भारतीय सेना की एक इंफेन्ट्री बटालियन तथा नेपाल के भी इतने ही सैनिक अपने जौहर दिखाएंगे।

अभ्यास के दौरान दोनों सेना एक दूसरे के साथ अपने हथियार, रक्षा उपकरण , कौशल और तकनीक के साथ पर्वतीय क्षेत्रों में आतंकवाद रोधी अभियानों के तरीकों को साझ करेंगी। मानवीय सहायता एवं राहत अभियानों, दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में लड़ाई और जंगलों में युद्ध के संबंध में भी विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जायेगी। अभ्यास के समापन से पहले दोनों सेनाओं का 48 घंटे का संयुक्त अभ्यास होगा जिसमें आतंकवाद रोधी अभियानों में उनके कौशल को जांचा परखा जायेगा।

इस अभ्यास का उद्देश्य परस्पर तालमेल को बढाना तथा अपने अपने क्षेत्रों में विशेषज्ञता को साझा करना है।यह संयुक्त सैन्य अभ्यास द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने तथा दोनों देशों के बीच पारंपरिक मैत्री को और मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। दोनों के बीच इससे पहले सूर्य किरण अभ्यास वर्ष 2019 में नेपाल में हुआ था।

Exit mobile version