Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका : संघीय जांच ब्यूरो कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रहा हथियारबंद हमलावर ढेर

Social Share

विलमिंगटन (अमेरिका), 12 अगस्त। अमेरिका के सिनसिनाटी में गुरुवार को संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के कार्यालय में घुसने की असफल कोशिश के बाद मौके से फरार हुए एक हथियारबंद व्यक्ति को पुलिस ने करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में मार गिराया। ओहायो स्टेट हाईवे पेट्रोल ने यह जानकारी दी।

यह घटना उस समय हुई, जब अधिकारियों ने फ्लोरिडा में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मार-ए-लागो संपत्ति में छापेमारी के बाद संघीय एजेंटों के खिलाफ खतरों में वृद्धि की चेतावनी दी थी। कानून प्रवर्तन अधिकारी के अनुसार, संदिग्ध की पहचान रिकी शिफर (42) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा, छह जनवरी को संसद परिसर पर हुए हमले के सिलसिले में उस पर किसी अपराध का आरोप नहीं लगाया गया था। संघीय जांचकर्ता इस बात की जांच में जुटे हैं कि कहीं शिफर का संबंध ‘प्राउड बॉयज’ सहित अन्य दक्षिणपंथी, चरमपंथी समूहों से तो नहीं है।

घटना के प्रत्क्षदर्शी अधिकारियों के अनुसार, शिफर ने पूर्वाह्न लगभग नौ बजकर 15 मिनट पर एफबीआई कार्यालय में जांच क्षेत्र को ‘नुकसान पहुंचाने का प्रयास’ किया और जब अधिकारी वहां पहुंचे तो वह भाग गया।

ओहायो स्टेट हाईवे पेट्रोल के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट नाथन डेनिस ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अंतरराज्यीय राजमार्ग 71 पर भागने के बाद उसे एक सैनिक ने देखा और गोलियां चलाईं। शिफर ने सिनसिनाटी के उत्तर में अंतरराज्यीय ग्रामीण सड़क पर अपनी कार छोड़ दी और पुलिस के साथ मुठभेड़ में उलझने के बाद घायल हो गया। हालांकि, घटना में कोई और व्यक्ति घायल नहीं हुआ। डेनिस ने कहा कि शिफर को दोपहर करीब तीन बजे पुलिस की ओर बंदूक उठाने के बाद गोली मार दी गई थी।

Exit mobile version