Site icon Revoi.in

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और आघात, डेविड वॉर्नर भी चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर

Social Share

नई दिल्ली, 21 फरवरी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है, जब तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बाद सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी चोट के चलते बाहर हो गए।

दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की दो गेंदें वॉर्नर को लगी थी। सिराज की एक गेंद वॉर्नर के हाथ पर तो दूसरी गेंद सिर पर लगी थी। सिर पर गेंद लगने की वजह से वॉर्नर दिल्ली टेस्ट से बाहर हुए थे और उनकी जगह मैथ्यू रेनशॉ को कनकशन रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया गया था। अब खबर है कि वॉर्नर के हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ और अगले दोनों टेस्ट वह नहीं खेल पाएंगे। यानी भारत दौरे से बाहर होने के बाद वॉर्नर स्वदेश लौटेंगे।

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले ही हो चुके हैं बाहर

वॉर्नर से पहले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत दौरे से बाहर हुए थे। हेजलवुड पैर की चोट से जूझ रहे थे। भारत दौरे पर उन्होंने इस चोट से उबरने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह मैच के लिए फिट नहीं हो पाए। वहीं दिल्ली टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारणों से स्वदेश लौट गए हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि वह तीसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने अधिकारिक बयान में कहा, ‘डेविड वार्नर भारत के टेस्ट दौरे से बाहर हो गए हैं और स्वदेश लौटेंगे। वॉर्नर को दिल्ली में दूसरे टेस्ट में कोहनी पर चोट लगी थी और हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था। आगे के मूल्यांकन के बाद उन्हें रिहैब की जरूरत होगी, जिस वजह से वह आगामी मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। वर्तमान में यह अनुमान लगाया गया है कि वह टेस्ट सीरीज़ के बाद तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारत लौटेंगे।’

उल्लेखनीय है कि सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त के साथ ही भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने में सफल हो चुका है। नागपुर में पैट कमिंस की टीम को पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं दिल्ली टेस्ट में भारत ने मेहमानों को छह विकेट से धूल चटाई। लगातार दो पराजयों के बाद ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक का ताज भी छिन गया है। सीरीज का तीसरा मुकाबला एक मार्च से इंदौर में खेला जाना है।