पटना, 19 मार्च। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) चीफ और खाद्य व प्रसंस्करण मंत्री पशुपति पारस ने लोकसभा चुनाव के निमित्त NDA की सीट शेयरिंग में एक भी सीट न मिलने से नाराज होकर केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मंगलवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफे का एलान करते हुए कहा, ‘मेरे और मेरी पार्टी के साथ नाइंसाफी हुई। हमें एक भी सीट नहीं दी गई।’
उल्लेखनीय है कि पशुपति पारस सीट शेयरिंग में चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को पांच लोकसभा सीटें मिलने से नाराज हैं। उन्हें सबसे बड़ी नाराजगी इस बात की है कि उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई। साथ ही सीट शेयरिंग की घोषणा से पहले उनसे बात तक नहीं की गई।
17 पर BJP तो 16 पर चुनाव लड़ेगी JDU
ज्ञातव्य है कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में सीटों के बंटवारे का सोमवार को एलान हो चुका है। बंटवारे के तहत, भाजपा एक बार फिर बड़े भाई की भूमिका में आ गई है और 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। वहीं जेडीयू के खाते में 16 सीटें आई हैं। अन्य सहयोगी दलों की बात करें तो चिराग पासवान की लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) को पांच, जीतनराम मांझी की पार्टी HAM को एक तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल को एक सीट मिली है। लेकिन पशुपति पारस की RLJP को एक भी सीट नहीं दी गई।
पशुपति पारस को लग गई थी भनक
हालांकि पशुपति पारस भतीजे चिराग को भाजपा से मिल रही तवज्जो से लगातार असहज महसूस कर रहे थे। कुछ दिन पहले उन्हें इस बात की भनक लग गई थी कि उनकी पार्टी को एनडीए में एक भी सीट नहीं मिलने जा रही है। इसके बाद पशुपति पारस ने पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद उन्होंने कहा, ‘हम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह करते हैं कि हमारे पांचों सांसदों पर विचार करें। हम सूची का इंतजार करेंगे।’
I.N.D.I.A. ब्लॉक से जुड़ सकते हैं पशुपति पारस
पशुपति पारस ने काफी प्रयास किए कि उन्हें एनडीए में कुछ सीटें मिल जाएं। इसके लिए उन्होंने धमकी भरे अंदाज में कहा था, ‘अगर हमें उचित सम्मान नहीं दिया गया तो हमारी पार्टी स्वतंत्र है और हमारे दरवाजे खुले हैं। हम कहीं भी जाने को तैयार रहेंगे।’ अब चूंकि सीटों के बंटवारे का एलान हो चुका है तो उनकी नाराजगी भी खुलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस फैसले के बाद पशुपति पारस I.N.D.I.A. ब्लॉक के साथ जाने की संभावनाओं पर भी विचार कर रहे हैं।
इन 5 सीटों पर लड़ेगी चिराग की पार्टी
चिराग पासवान की बात करें तो उनकी पार्टी कुल पांच सीटों -वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई से चुनाव लड़ेगी। हालांकि, इन इनमें चार सीटों से पशुपति पारस की पार्टी के नेता सांसद हैं। दरअसल, रामविलास पासवान के निधन के बाद ही लोजपा में फूट पड़ गई थी। फूट पड़ने के लोजपा के एक गुट के मुखिया पशुपति पारस हैं और दूसरे गुट के मुखिया चिराग पासवान हैं। चिराग पासवान फिलहाल खुद जमुई से सांसद हैं। वहीं हाजीपुर सीट से पशुपति पारस, खगड़िया से महबूब अली कैसर, वैशाली से वीना देवी और समस्तीपुर से प्रिंस राज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (LJJP) के सांसद हैं।