Site icon hindi.revoi.in

NCP प्रतिनिधिमंडल ने सीएम फडणवीस से की अहम मुलाकात, नए नेता और डिप्टी सीएम पद को लेकर चर्चा

Social Share

मुंबई, 30 जनवरी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके आवास ‘वर्षा’ पर मुलाकात की। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनसीपी नेताओं ने मुख्यमंत्री के साथ विधायक दल के नेता और उप मुख्यमंत्री की नियुक्ति समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।

कैबिनेट में अजित पवार के पास रहे विभागों पर पार्टी ने किया दावा

एनसीपी प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल, प्रदेश इकाई प्रमुख सुनील तटकरे, मंत्री छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ और पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे शामिल थे। बताया जा रहा है कि एनसीपी नेताओं ने सीएम से मुलाकात के दौरान अजित पवार के पास रहे विभागों पर दावा किया, ताकि यह पक्का किया जा सके कि पार्टी अहम कैबिनेट पदों पर अपना नियंत्रण बनाए रखे।

नए नेता के चुनाव के लिए विधायक दल की बैठक होगी – प्रफुल्ल पटेल

बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘हमने मुख्यमंत्री के साथ नए विधायक दल के नेता और उप मुख्यमंत्री के चुनाव पर चर्चा की। नए नेता को चुनने के लिए विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी।’

प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘हमने सीएम फडणवीस को सूचित किया है कि कैबिनेट पोर्टफोलियो और नेतृत्व के संबंध में जल्द से जल्द फैसला लिया जाना चाहिए। हम अपने सभी पार्टी विधायकों से सलाह लेने के बाद अपना रुख तय करेंगे।’ उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए भविष्य की रूपरेखा तय करेगी।

सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाने के बारे में कोई औपचारिक संकेत नहीं

उन्होंने कहा कि पार्टी ने दिवंगत अजित पवार की पत्नी और सांसद सुनेत्रा पवार को उप मुख्यमंत्री नियुक्त करने के बारे में कोई औपचारिक संकेत नहीं दिया है। उन्होंने कहा, ‘हमने आज मुख्यमंत्री के साथ सुनेत्रा पवार के नाम पर चर्चा नहीं की। यह पार्टी का आंतरिक मामला है। हमारा मानना ​​है, जिसे जनता और हमारे विधायक भी मानते हैं कि एक उचित फैसला लिया जाना चाहिए।’

सुनेत्रा पवार से बातचीत के बाद जल्द ही उपयुक्त फैसला होगा

एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष पटेल ने कहा, ‘परिवार अभी शोक में है। कुछ अनुष्ठान पूरे होने के बाद हम आज रात या कल सुबह सुनेत्रा पवार से बात करेंगे।’ उन्होंने दोहराया कि उप मुख्यमंत्री पद के बारे में कोई भी फैसला पार्टी के विधायकों की भावनाओं पर आधारित होगा। उन्होंने कहा, ‘यह पद जल्द से जल्द भरा जाएगा और एक उपयुक्त फैसला लिया जाएगा।’

इससे पहले, एनसीपी नेता नरहरि जिरवाल ने गुरुवार को बारामती में अजित पवार के अंतिम संस्कार के बाद पत्रकारों से कहा था कि सुनेत्रा पवार को अगला उप मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि पवार परिवार की राजनीतिक विरासत जारी रहे।

Exit mobile version