Site icon hindi.revoi.in

अमृतपाल सिंह ने अब फेसबुक पर जारी किया वीडियो, सरकार के खिलाफ सिख कौम को उकसाया

Social Share

अमृतसर, 29 मार्च। खालिस्तान की मांग करने वाले जिस अमृतपाल सिंह की पंजाब पुलिस तलाश कर रही है, उसने अब फेसबुक लाइव किया है। अमृतपाल सिंह ने फेसबुक लाइव पर सरकार के खिलाफ सिखों को उकसाते हुए कह, ‘मैं देश और विदेश में मौजूद सिख संगत से अपील करता हूं कि वे आगे आएं। यदि आज हम सामने नहीं आए तो फिर पंजाब के भविष्य को बचाना मुश्किल होगा। सरकार की मंशा सिर्फ मेरी गिरफ्तारी की होती तो अब तक हो जाती। लेकिन उसका रवैया कुछ और है। इसीलिए उसने हजारों पुलिस वालों की तैनाती कर रखी है।’

‘मुझे गिरफ्तारी का कोई डर नहीं, मैं तो सिख कौम के लिए लड़ रहा हूं

अमृतपाल सिंह ने कहा, ‘इस सरकार ने निर्दोष लोगों को जेल में बंद किया है। महिलाओं और बच्चों को भी यह सरकार बख्श नहीं रही है। मैं संगत का धन्यवाद देता हूं, जो मेरे समर्थन में सामने आए हैं। यह मसला सिर्फ मेरी गिरफ्तारी का नहीं है बल्कि सिख कौम का है। मुझे गिरफ्तारी का कोई डर नहीं है, लेकिन मैं तो सिख कौम के लिए लड़ रहा हूं। सिख समुदाय के नेताओं को सामने आना चाहिए और इस मसले पर कड़ा स्टैंड लेना चाहिए। हमारी कौम छोटे-छोटे मसलों में उलझ रही है। यदि हमें आगे बढ़ना है तो फिर लड़ना होगा।’

पने साथियों पर एनएसए लगाने का भी विरोध किया

खालिस्तानी नेता ने अपने साथियों पर एनएसए लगाने का भी विरोध किया। उसने कहा, ‘मेरे साथियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाकर असम भेजा गया है। हमारे ऊपर जुल्म किए जा रहे हैं। इस ज्यादती के खिलाफ सिख जत्थेदारों को आगे आना चाहिए।’ यही नहीं वरन अमृतपाल ने सरकार की काररवाई का अफगान हमलावर अहमद शाह अब्दाली के हमलों से भी तुलना की। उसने कहा कि यह उसी तरह का हमला सिख कौम पर है, जिसके खिलाफ हमें एकजुट होना होगा।

अमृतपाल सिंह ने सिख धर्मगुरुओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप लोगों को इस जोर-जुल्म के खिलाफ आगे आना होगा। आज यदि इस जुल्म के खिलाफ हम खड़े नहीं हुए तो फिर हमारी पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी।’ अमृतपाल ने भगवंत मान सरकार के एक्शन की तुलना बेअंत सिंह सरकार से की, जिसने एक दौर में खालिस्तान पर कंट्रोल की कोशिश की थी। गौरतलब है कि बेअंत सिंह की हत्या कर दी गई थी, जो प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री थे।

Exit mobile version