सांगली (महाराष्ट्र), 8 नवम्बर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान पर निकले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को हुंकार भरते हुए कहा कि हरियाणा की भांति महाराष्ट्र में भी विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी (MVA) का सफाया हो जाएगा। आगामी 20 नवम्बर को प्रस्तावित विधानसभा चुनावों से पहले शिराला व इस्लामपुर निर्वाचन क्षेत्रों के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने यह टिप्पणी की।
अमित शाह ने एमवीए घटक दलों के नेताओं के परिवारवादी दृष्टिकोण की ओर इशारा करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे चाहते हैं कि उनका बेटा (आदित्य ठाकरे) महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने, वहीं शरद पवार भी अपनी बेटी (सुप्रिया सुले) के लिए ऐसा ही चाहते हैं। कांग्रेस के कई नेताओं की भी नजर इस पद पर है।
सत्ता के लालच और वोट बैंक के लिए तुष्टीकरण की हदें पार करने वाली MVA महाराष्ट्र का भला नहीं कर सकती। प्रदेश में फिर से NDA ही आने वाली है। सांगली जनसभा से लाइव… https://t.co/I6R5eF9GPz
— Amit Shah (@AmitShah) November 8, 2024
उन्होंने कहा कि यदि गलती से महाराष्ट्र में एमवीए सत्ता में आ जाती है तो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं। (शरद) पवार साहब अपनी बेटी के लिए यह पद चाहते हैं और कांग्रेस के करीब एक दर्जन नेताओं ने सीएम बनने के लिए पहले ही कपड़े सिला लिए हैं।
भाजपा दिग्गज ने कहा कि जो लोग अपने बेटों को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, उन्हें शिराला के लोगों के कल्याण के लिए काम करना चाहिए। इस क्षेत्र का विकास केवल पीएम मोदी के नेतृत्व में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की महायुति द्वारा ही हो सकता है।
उन्होंने कहा, ‘हम आपको बताना चाहते हैं कि मोदी जो भी वादे करते हैं, उसे पूरा करते हैं। वहीं कांग्रेस के नेता जो वादे करते हैं, उसे वे कभी पूरा नहीं करते। अब तो कांग्रेस के अध्यक्ष भी मान रहे हैं कि उनके वादे काल्पनिक हैं। उनके खटाखट वाले नेता जो भी वादे करते हैं, वे पूरे नहीं होते जबकि मोदी जी ने जितने भी वादे किए, सब पूरे किए।
अमित शाह ने महायुति के चुनाव जीतने पर विश्वास जताने के साथ ही तंज कसा कि एमवीए के लोगों ने करोड़ों रुपये के पटाखे खरीदे थे कि हरियाणा में चुनाव जीतेंगे, लेकिन बाद में अधिकतर स्थानों पर उन्होंने अपने पटाखे भाजपा कार्यकर्ताओं को दे दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा की तरह महाराष्ट्र में अघाड़ी का सफाया हो जाएगा क्योंकि यहां भाजपा सरकार बनाएगी।