Site icon hindi.revoi.in

नए MAC के उद्घाटन पर बोले अमित शाह – भारतीय सशस्त्र बल पर देश को नाज, नीति और न्याय पर देश अटूट

Social Share

नई दिल्ली, 16 मई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के नॉर्थ ब्लॉक में नए उन्नत मल्टी-एजेंसी सेंटर (MAC) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति, देश की विभिन्न एजेंसियों द्वारा सटीक खुफिया जानकारी जुटाने और भारतीय सशस्त्र बलों की अचूक मारक क्षमता का प्रतिबिंब है। देशवासियों को अपनी तीनों सेनाओं, सीमा सुरक्षा बल और सुरक्षा एजेंसियों पर गर्व है।

दरअसल, दिल्ली में नया मल्टी-एजेंसी सेंटर विभिन्न एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने के उद्देश्य से खेला गया है। खुफिया ब्यूरो के तहत इस बहु एजेंसी केंद्र की स्थापना 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद की गई थी, जिसका उद्देश्य कानून प्रवर्तन में शामिल विभिन्न हितधारकों के बीच समय पर जानकारी साझा करना है।

500 करोड़ रुपये के बजट से  हुआ नए एमएसी का निर्माण

शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में उन्नत मल्टी-एजेंसी सेंटर का उद्घाटन किया गया। 500 करोड़ रुपये के बजट से निर्मित नया एमएसी आतंकवाद, उग्रवाद, संगठित अपराध और साइबर हमलों के खतरों से निपटने के लिए हमारी सुरक्षा एजेंसियों के प्रयासों में तालमेल बैठाकर भारत के मजबूत आंतरिक सुरक्षा ग्रिड के रूप में काम करेगा।’

माउंट मकालू फतह करने पर जवानों को दी बधाई

गृह मंत्री ने एएमसी के उद्घाटन समारोह में ही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को गत 19 अप्रैल को दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी, माउंट मकालू (8,485 मीटर) को सफलतापूर्वक फतह करने पर बधाई दी। यह पहली बार है, जब किसी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) ने इस चोटी पर चढ़ाई की है।

शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मकालू पर फतह हासिल करने के लिए ITBP के बहादुर जवानों को हार्दिक बधाई। अत्यंत विषम मौसम में उन्होंने तिरंगा लहराया और प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर 150 किलो कचरा भी हटाया।’

Exit mobile version