Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच शिवसेना के शिंदे गुट ने दिया नारा – ‘एकनाथ हैं तो सेफ हैं’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 26 नवम्बर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दो तिहाई बहुमत हासिल करने वाले सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की ओर से नए मुख्यमंत्री का नाम अब तक सामने नहीं आया है। हालांकि परदे के पीछे से ऐसी खबरें मिल रही हैं कि आलाकमान ने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगा दी है। इसी क्रम में मंगलवार को दिन में एकनाथ शिंदे सीएम पद से इस्तीफा दे चुके हैं। इससे माना रहा है कि शिंदे भी नए सीएम के लिए फडणवीस के नाम पर राजी हैं।

फिलहाल इस बीच शिंदे गुट की एक नेता की एक ऐसी पोस्ट सामने आई है, जिसने महाराष्ट्र की सियासत में खलबली मचा दी है। शिवसेना की एमएलसी और पार्टी प्रवक्ता डॉक्टर मनीषा कायंदे ने यह पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में मनीषा ने नारा दिया है, – ‘एकनाथ हैं तो सेफ हैं…’।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बावनकुले बोले – कहीं की बात को कहीं जोड़ा जा रहा

वहीं, इस नारे को लेकर भाजपा का रिएक्शन भी सामने आया है। महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि पीएम मोदी ने ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा समाज को जोड़ने के लिए दिया था। शिवसेना एमएलसी की पोस्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कहीं की बात को कहीं जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नारे से इस बात को जोड़ने का कोई तुक नहीं बनता है।

गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे ने शिवसेना से अलग होकर भाजपा को सपोर्ट किया था। इसके बाद भाजपा ने शिंदे को ही सीएम बना दिया। तब देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाया गया था। हालांकि विधानसभा चुनाव के बाद सीन पूरी तरह से बदल गया है। भाजपा ने इस बार महाराष्ट्र में अकेले दम पर 132 सीटें हासिल कर ली हैं। ऐसे में उम्मीद बहुत कम है कि शिंदे को फिर से सीएम बनाया जाएगा। हालांकि शिंदे समर्थक लगातार इस बात की मांग कर रहे हैं।

महायुति गठबंधन ने बीते विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 288 में से 235 सीटों पर जीत दर्ज की है। महायुति के घटक दलों भाजपा ने 132, शिंदे नीत शिवसेना ने 57 और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 41 सीटें हासिल की हैं। वहीं गठबंधन में शामिल छोटे दलों ने पांच सीटें जीती हैं।

संजय राउत का तंज – मोदी-शाह के गुलाम हैं शिंदे व अजित

इस बीच महाराष्ट्र में जारी असमंजस के बीच विपक्ष भी चटखारे ले रहा है। इस क्रम में शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत ने महायुति गठबंधन पर तीखा तंज कसा है। राउत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि ये दोनों मोदी-शाह के गुलाम हैं।

मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राउत ने कहा कि ये दोनों नेता जब खुद अपनी पार्टी के लिए कोई फैला नहीं ले सकते तो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के उम्मीदवार पर फैसला कैसे कर सकते है। दोनों नेता भाजपा के न सिर्फ सहयोगी हैं बल्कि मोदी-शाह के गुलाम हैं। राउत ने कहा, ‘सीएम का फैसला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।’

Exit mobile version