मुंबई, 29 अक्टूबर। महायुति सरकार के घटक दलों में एक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख व महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के विरोध को दरकिनार करते हुए एनसीपी नेता नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर से उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से रिश्ते उजागर होने के साथ मनी लॉन्ड्रिंग सहित कुछ मामलों में कई माह तक जेल में रहे महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने नामांकन दाखिले के अंतिम दिन आज अपना पर्चा भरा। पिछले वर्ष जमानत मिलने के बाद शरद पवार का साथ छोड़ औपचारिक रूप से वह एनसीपी (अजित पवार गुट) में शामिल हो गए थे।
अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल व सुनील तटकरे का जताया आभार
नवाब मलिक ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, ‘मैंने मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। मैंने एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में भी फॉर्म दाखिल किया था। लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा है और हमने इसे जमा कर दिया है। दोपहर 2.55 बजे और अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं। मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे का बहुत आभारी हूं। उन्हें मुझ पर भरोसा है। बड़ी संख्या में मतदाता निश्चित रूप से मेरा समर्थन करेंगे। इस बार हम मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र जीतेंगे।’
भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने जताया था विरोध
उल्लेखनीय है कि भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने एक समाचार चैनल से कहा था, ‘हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे। हम मलिक का समर्थन नहीं करेंगे और अपना अलग रुख रखेंगे।’
नवाब मलिक की बेटी सना अणुशक्ति नगर से एनसीपी उम्मीदवार
खैर, मुंबई दक्षिण-मध्य संसदीय क्षेत्र के अणुशक्ति नगर से मौजूदा विधायक नवाब मलिक अब मानखुर्द-शिवाजी नगर से एनसीपी के अधिकृत उम्मीदवार हैं जबकि अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र से उनकी बेटी सना मलिक को पार्टी ने टिकट दिया है। सना चुनावी राजनीति में पदार्पण कर रही हैं।