Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका में 5जी इंटरनेट का भय : दुर्घटना की आशंका से एअर इंडिया को रद करनी पड़ीं 14 उड़ानें

Social Share

नई दिल्ली, 20 जनवरी। उत्तर अमेरिका में मोबाइल की 5जी सेवा शुरू होने के बाद अमेरिकी हवाई अड्डों के आसपास विमान सेवाओं का संचालन बाधित होने की आशंका के मद्देनजर दुनियाभर की कई विमानन कम्पनियां अमेरिका जाने वाली अपनी उडानें रद कर रही हैं या उनके समय में फेरबदल कर रही हैं

इस क्रम में एअर इंडिया ने दुर्घटना के भय से बुधवार से भारत-अमेरिका मार्गों पर 14 उड़ानें रद कर दीं। शंका यह जताई जा रही है कि  5जी इंटरनेट की तरंगे विमान के नेविगेशन सिस्टम में हस्तक्षेप कर सकती हैं।

डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने बताया, ‘यूएस में 5जी इंटरनेट की तैनाती के कारण उत्पन्न हुई स्थिति से हमारे कैरियर्स को उबारने के लिए इंडियन एविएशन रेगुलेटर काम कर रहा है।

5जी की तरंगें विमान के नेविगेशन सिस्टम में हस्तक्षेप कर सकती हैं

अमेरिकी विमानन नियामक फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने 14 जनवरी को कहा था कि विमान के रेडियो अल्टीमीटर के साथ 5जी इंटरफेरेंस इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम को लैंडिंग मोड में ट्रांजिशनिंग से रोक सकता है, जिससे एक विमान को रनवे पर रुकना मुश्किल हो जाएगा। अल्टीमीटर जमीन के ऊपर विमान की ऊंचाई को मापता है। जिस बैंड पर अल्टीमीटर काम करता है, वह उस बैंड के करीब होता है जिस पर 5जी सिस्टम काम करता है।

कुल तीन करिअर – अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस और एअर इंडिया – वर्तमान में भारत और अमेरिका के बीच सीधी उड़ानें संचालित करते हैं। अमेरिकन एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस ने जहां इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी वहीं एअर इंडिया ने क्रमशः बुधवार और गुरुवार को संचालित होने वाली आठ और छह उड़ानें रद कर दीं।

एअर इंडिया ने ट्विटर पर दी उड़ानें रद करने की जानकारी

एअर इंडिया ने ट्विटर पर कहा, ‘अमेरिका में 5जी संचार की तैनाती के कारण भारत-अमेरिका की आठ उड़ानों का संचालन रद किया जा रहा है। ये आठ एअर इंडिया उड़ानें दिल्ली-न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क-दिल्ली, दिल्ली-शिकागो, शिकागो-दिल्ली, दिल्ली- सैन फ्रांसिस्को, सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली, दिल्ली-नेवार्क और नेवार्क-दिल्ली हैं।’ इसके बाद एअर इंडिया के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को संचालित होने वालीं कुल छह भारत-अमेरिका उड़ानें रद कर दी गईं।

दुबई, जापान और कोरिया की विमानन कम्पनियों की कई उड़ानें स्थगित

दुबई की एमीरेट्स एयरलाइन ने कहा है कि वह शिकागो, नेवार्क और सेैन फ्रांसिस्‍को सहित कई शहरों के लिए उड़ानें स्‍थगित रखेगी। जापान एयर लाइंस कम्पनी और एएनए होल्डिंग इन विमानन कम्पनी ने कहा है कि वे अमेरिका जाने वाले कुछ हवाई मार्गों पर 777 जेट विमानों की उड़ान स्‍थगित कर देंगे।

कोरिया की बोइंग एयर लाइंस कम्पनी ने भी कहा है कि उसकी 777 जेट विमानों और 747, 748 विमान की उडानें 5 जी सेवाओं के कारण बाधित हुई है और इसके मद्देनजर वह अपने बेड़े के संचालन कार्यक्रम में बदलाव कर रही है।

Exit mobile version