Site icon hindi.revoi.in

IAF विमान हादसा : घटना के बाद वायुसेना का ऑपरेशन शुरू, ब्लैक बॉक्स को ढूंढने में जुटे अधिकारी

Social Share

नई दिल्ली, 28 जनवरी। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में शनिवार की सुबह एक नियमित प्रशिक्षण अभियान के दौरान भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमानों – सुखोई और एक मिराज-2000 के दुर्घटनाग्रस्त होने और एक पायलट की मौत के बाद वायु सेना ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा से वायु सेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और विमान के बारे में सभी जानकारी जुटा रहे हैं। बताया जा रहा है सुखोई फाइटर जेट विमान ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। फिलहाल वायु सेना के अधिकारी ब्लैक बॉक्स को ढूंढने में जुटे हैं।

भारतीय वायुसेना ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान आज सुबह ग्वालियर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दोनों विमान नियमित परिचालन उड़ान प्रशिक्षण अभियान पर थे। सुखोई-30 एमकेआई विमान के दो पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल आए, लेकिन मिराज-2000 के पायलट की मौत हो गई। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दे दिया गया है।’

इस बीच रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी ने वायुसेना के दो विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को दी है। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ घटनाक्रम पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं।

 

Exit mobile version