Site icon hindi.revoi.in

वायुसेना के अपाचे हेलीकॉप्टर की पठानकोट में इमरजेंसी लैंडिंग

Social Share

पठानकोट, 13 जून। भारतीय वायुसेना के एक अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर ने शुक्रवार को पठानकोट जिले के नांगलपुर पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले हलेड़ गांव में आपातकालीन लैंडिंग की। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है।

हेलीकॉप्टर ने पठानकोट वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी थी और गांव के खुले मैदान में अनिर्धारित लैंडिंग की। स्थानीय लोगों ने हेलीकॉप्टर को उतरते देखा और मौके पर पहुंचे। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी।

वायुसेना के हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग के कारण के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सुरक्षा प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए मौके पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने स्थिति पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हाल ही में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में भी एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। तब सामने आया था कि इमरजेंसी लैंडिग कुछ तकनीकी कारणों की वजह से की गई थी।

Exit mobile version