मुंबई, 31 जनवरी। दिवंगत एनसीपी नेता अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने शनिवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि अजित दादा ने किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और वंचित वर्गों के लिए पूरी जिंदगी जीने का मंत्र दिया है और वह अपने पति के सपनों को साकार करने के लिए बिना थके व ईमानदारी से काम करती रहेंगी।
‘मुश्किल समय में महाराष्ट्र के लोगों का प्यार और समर्थन ही मेरी असली ताकत’
सुनेत्रा पवार ने शपथ लेने के बाद X पर अपने पहले भावुक पोस्ट में लिखा, ‘आदरणीय अजित दादा ने किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और वंचित वर्गों के लिए पूरी जिंदगी जीने का मंत्र दिया है। मैं उनके सपनों के न्यायपूर्ण, समानता पर आधारित और विकसित महाराष्ट्र को साकार करने के लिए बिना थके और ईमानदारी से काम करती रहूंगी। इन मुश्किल समय में महाराष्ट्र के लोगों का प्यार और समर्थन ही मेरी असली ताकत है।’
"आदरणीय अजितदादांनी आयुष्यभर शेतकरी, कष्टकरी, महिला, युवक आणि वंचित घटकांसाठी जगण्याचा मंत्र दिला. आज त्यांच्या विचारांचा वारसा पुढे नेत ‘शिव-शाहू-फुले-आंबेडकर’ यांच्या विचारांवर निष्ठा ठेवून कर्तव्य भावनेने उपमुख्यमंत्री पदाची जबाबदारी स्वीकारताना मन अक्षरशः भरून येत आहे.… pic.twitter.com/Z4vHP0BzkF
— Sunetra Ajit Pawar (@SunetraA_Pawar) January 31, 2026
इसके पूर्व दिन में लोक भवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सुनेत्रा पवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी इस मौके पर मौजूद रहे। वह महाराष्ट्र की पहली महिला उप मुख्यमंत्री हैं।
महाराष्ट्र राज्याच्या उपमुख्यमंत्री पदाचा शपथ ग्रहण सोहळा 📍मुंबई https://t.co/3pHinfel1P
— Sunetra Ajit Pawar (@SunetraA_Pawar) January 31, 2026
पीएम मोदी की शुभकामनाओं का भी दिया जवाब
सुनेत्रा पवार ने पीएम मोदी की शुभकामनाओं पर भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘आपने जो आशीर्वाद दिया है, वह मेरे लिए प्रेरणादायक है। मैं महाराष्ट्र की सेवा के लिए नई ज़िम्मेदारी शुरू कर रही हूं। आपके शब्दों ने जन कल्याण के काम के लिए मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है। राज्य के लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी और समर्पित भावना से काम करने का संकल्प इससे और भी मजबूत हो गया है। आपके भरोसे के लिए दिल से धन्यवाद।’
आपण दिलेला आशीर्वाद माझ्यासाठी प्रेरणादायी आहे. महाराष्ट्राच्या सेवेसाठी नव्या जबाबदारीची सुरुवात करताना आपल्या शब्दांनी जनकल्याणाच्या कामासाठीचा आत्मविश्वास वाढला. राज्यातील जनतेच्या कल्याणासाठी प्रामाणिकपणे, समर्पित भावनेने कार्य करण्याचा संकल्प यामुळे अधिक बळकट झाला आहे.… https://t.co/ukU3HCQpMv
— Sunetra Ajit Pawar (@SunetraA_Pawar) January 31, 2026
पीएम मोदी ने सुनेत्रा शपथ ग्रहण करने के बाद पवार को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने पर बधाई दी थी। उन्होंने ‘X’ पर लिखा था कि सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला उप मुख्यमंत्री हैं और वह राज्य की जनता के कल्याण के लिए मेहनत करेंगी तथा दिवंगत अजित पवार के सपनों को साकार करेंगी।

