Site icon Revoi.in

आम आदमी पार्टी ने रामनवमी पर शुरू की ‘आप का राम राज्य’ वेबसाइट

Social Share

नई दिल्ली, 17 अप्रैल। आम आदमी पार्टी (AAP) ने ‘राम राज्य’ की अपनी अवधारणा जाहिर करने के उद्देश्य से बुधवार को एक वेबसाइट ‘आप का राम राज्य’ शुरू की और कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में भगवान राम के आदर्शों को साकार करने की कोशिश की है। इसीलिए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आज रामनवमी के दिन यह पहल की है।

बताया यह भी जा रहा है कि देश में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत से पहले यह वेबसाइट ‘आप’ की एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है, जिसके जरिए पार्टी अपनी छवि को सुधारने की कोशिश कर रही है।

संजय सिंह बोले – आपकी राम राज्यकी अवधारणा को प्रदर्शित करेगी वेबसाइट

दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में कई महीनों तक तिहाड़ जेल में सजा काटकर बीते दिनों बाहर आए AAP के अग्रणी नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह वेबसाइट ‘आप’ की ‘राम राज्य’ की अवधारणा को प्रदर्शित करने के साथ-साथ केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कामकाज की भी जानकारी देगी।