Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में कुल 7995 उम्मीदवार, भाजपा ने उतारे सर्वाधिक 148 प्रत्याशी, कांग्रेस भी 100 पार

Social Share

मुंबई, 30 अक्टूबर। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की गहमागहमी का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि कुल 288 विधानसभा सीटों पर सत्तारूढ़ और विपक्षी – दोनों ही खेमों सहित लगभग 8,000 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं।

चुनाव आयोग के समक्ष कुल 10,905 नामांकन दाखिल

उल्लेखनीय है कि नामांकन दाखिले के लिए अंतिम तिथि 29 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। उसके एक दिन बाद नामांकन पत्रों की जांच के उपरांत राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा गया कि 7,995 उम्मीदवारों ने निर्वाचन आयोग के पास 10,905 नामांकन दाखिल किए हैं।

4 नवम्बर को सामने आएगी उम्मीदवारों की असल तस्वीर

हालांकि उम्मीदवारों की वास्तविक संख्या चार नवम्बर को नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगी। उस दिन अपराह्न तीन बजे तक नाम वापस लिया जा सकता है। मतदान 20 नवम्बर को होगा और मतों की गिनती तीन दिन बाद यानी 23 नवम्बर को होगी।

दिलचस्प यह है कि लगभग आठ हजार उम्मीदवारों में दो प्रमुख धड़ों – सत्तारूढ़ महायुति व विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) के अलावा निर्दलीयों ने थोक के भाव पर्चे भरे हैं। महायुति में जहां शिवसेना (शिंदे गुट), भाजपा व एनसीपी (अजित पवार गुट) शामिल हैं वहीं एमवीए के प्रमुख घटक दल – शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) व कांग्रेस हैं।

महायुति में दो सीटों पर कोई सहमति नहीं बनी

यदि पार्टीवार बात करें तो महायुति में भाजपा ने सर्वाधिक 148 उम्मीदवार खड़े किए हैं। वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने 80 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि उप मुख्यमंत्री अजित पवार की राकांपा ने 53 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। पांच सीट महायुति के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि दो सीटों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।

एमवीए में तीन सीटों पर कोई स्पष्टता नहीं

वहीं, विपक्षी एमवीए में कांग्रेस ने भी 100 का आंकड़ा पार करते हुए 103 प्रत्याशी उतारे हैं जबकि उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना (यूबीटी) 89 और राकांपा (एसपी) 87 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। छह सीट एमवीए के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं जबकि तीन विधानसभा सीट पर कोई स्पष्टता नहीं है।

Exit mobile version