पुणे, 18 जून। महाराष्ट्र के पुणे जिले में जेजुरी-मोरगांव रोड पर बुधवार की शाम एक तेज रफ्तार कार पांच लोगों को रौंदते हुए पिकअप ट्रक जा घुसी। इस हादसे में सात पुरुष, एक महिला और एक मासूम सहित नौ लोगों को मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं।
पुणे ग्रामीण के पुलिस उपाधीक्षक तानाजी बराडे ने बताया कि तेज रफ्तार कार जेजुरी के पास खड़ी पिकअप गाड़ी में घुस गई। यह घटना शाम करीब 6.45 बजे जेजुरी-मोरगांव रोड पर एक होटल के बाहर हुई। मृतकों में होटल का मालिक भी है। वह और उसका स्टाफ पिकअप गाड़ी से फ्रिज उतार रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार सड़क से उतर गई और पिकअप ट्रक से जा टकराई।
पिकअप में घुसने से पहले कार ने पांच लोगों को टक्कर मारी। हादसे में होटल मालिक, पिकअप ड्राइवर और सामान उतारने में मदद कर रहे तीन लोग सहित पांच लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कार में सवार छह वर्षीय लड़के और एक महिला समेत चार अन्य लोगों की मौत हो गई। कार में सवार एक महिला और उसकी बेटी भी घायल हो गईं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जेजुरी पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है।

