Site icon hindi.revoi.in

बिहार : पटना में नए सचिवालय के पास विश्‍वेश्‍वरैया भवन में भीषण आग, 5वी मंजिल तक उठीं लपटें

Social Share

पटना, 11 मई। राजधानी पटना में नए सचिवालय के पास स्थित विश्वेश्वरैया भवन में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें तीसरी मंजिल से पांचवी मंजिल तक उठने लगीं।

विश्वेश्वरैया भवन में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड सहित सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी मौके पर पहुंचे। हालांकि आग कैसे लगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट की बात सामने आ रही है। घटना के बाद सफाईकर्मियों और इमारत में काम कर रहे कर्मचारियों में भी भगदड़ मच गई।

गौरतलब है कि इस भवन में बिहार सरकार के सभी इंजीनियरिंग विभागों के कार्यालय हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाहर से आग बुझाकर जब कर्मी अंदर गए तो यहां भी आग की लपटें निकल रही थीं। अंदर जो कुछ भी था, वह सब जल गया। तमाम कोशिशों के बावजूद आग पर काबू पाने में काफी समय लगा।

फिलहाल विश्वेश्वर भवन में मरम्मत का काम चल रहा है। मौके पर हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड समेत दमकल की तीन गाडियों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आग किस विभाग में लगी और कितना नुकसान हुआ, इसकी भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version