1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. अमेरिका ने पाकिस्तान को दिखा दिया ठेंगा! AMRAAM मिसाइल देने की खबरों को किया खारिज
अमेरिका ने पाकिस्तान को दिखा दिया ठेंगा! AMRAAM मिसाइल देने की खबरों को किया खारिज

अमेरिका ने पाकिस्तान को दिखा दिया ठेंगा! AMRAAM मिसाइल देने की खबरों को किया खारिज

0
Social Share

नई दिल्ली, 10 अक्टूबर। भारत के साथ टैरिफ पर चल रहे तनाव के बीच हाल ही में खबर आई थी कि अमेरिका पाकिस्तान को AIM-120 एडवांस्ड मीडियम-रेंज एयर-टू-एयर मिसाइल (AMRAAM) की आपूर्ति को मंजूरी दी है। अब इस लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अमेरिका ने इस बात का खंडन किया है कि वो पाकिस्तान को ऐसी किसी भी तरह की मिसाइल आपूर्ती करना जा रहा है।

इससे पहले इस तरह की खबरें थीं कि रेथियॉन कंपनी के साथ 2.5 अरब डॉलर के सौदे में पाकिस्तान को AIM-120 के C8 और D3 वेरिएंट्स मिलेंगे, जिनकी डिलीवरी मई 2030 तक पूरी होगी। यह सौदा पाकिस्तान की वायु सेना को मजबूत करने के साथ-साथ खासकर भारत के साथ तनावपूर्ण संबंधों के बीच दक्षिण एशिया में सामरिक संतुलन को प्रभावित कर सकता था।

AIM-120 AMRAAM मिसाइल के बारे में जानें

अमेरिका ने साफ कर दिया है कि पाकिस्‍तान के साथ उनकी हथियारों को लेकर ऐसी कोई डील नहीं हुई है। इन खबरों में कोई सच्‍चाई नहीं है। चलिए ऐसे में AIM-120 AMRAAM मिसाइल की क्षमता और इसकी खासियतों के बारे में भी जान लेते हैं।

हर मौसम में कारगर है मिसाइल

AIM-120 AMRAAM एक ‘फायर एंड फॉरगेट’ मिसाइल है, जो अमेरिकी वायुसेना की उन्नत एयर-टू-एयर हथियार प्रणाली है। 1991 में पहली बार तैनात इस मिसाइल में सक्रिय रडार गाइडेंस सिस्टम है, जो इसे हर मौसम में, दिन-रात प्रभावी बनाता है। इसका वजन करीब 154 किलोग्राम (340 पाउंड) है। यह सॉलिड-फ्यूल रॉकेट मोटर से संचालित होती है जिससे इसे लगभग 4,900 किमी/घंटा की गति तेज मिलती है। इसकी रेंज बेसिक वेरिएंट में 50 से 100 किलोमीटर है, जबकि नवीनतम AIM-120D वेरिएंट 160 किलोमीटर तक मार कर सकती है।

US Denies Sale Of AIM-120 Missiles To Pakistan

90 प्रतिशत से अधिक है हिट रेट

AIM-120 AMRAAM मिसाइल ‘लुक-डाउन, शूट-डाउन’ क्षमता भी रखती है, यानी यह निचले स्तर पर उड़ने वाले दुश्मन विमानों को भी नष्ट कर सकती है। इसका एक्टिव रडार लक्ष्य को स्वतंत्र रूप से ट्रैक करता है और GPS-असिस्टेड गाइडेंस व डेटा लिंक इसे जैमिंग से सुरक्षित बनाते हैं।

यह मिसाइल एक साथ कई लक्ष्यों पर हमला करने में सक्षम है, जिससे यह डॉगफाइट और बीयॉन्ड-विजुअल-रेंज (BVR) में भी कारगर है। 4,900 से अधिक टेस्ट फायरिंग्स और 13 से ज्यादा वास्तविक युद्धों में सफलता के साथ यह मिसाइल अपनी विश्वसनीयता साबित कर चुकी है। हेड-ऑन हमलों में इसका हिट रेट 90 प्रतिशत से अधिक है।

किन देशों के पास है मिसाइल?

  1. 42 से ज्यादा देशों का पास हैं AIM-120 AMRAAM मिसाइलें
  2. अमेरिका: यूएस एयर फोर्स, नेवी, मरीन कॉर्प्स
  3. यूरोप: ब्रिटेन, जर्मनी, नीदरलैंड्स, नॉर्वे, इटली, स्पेन, ग्रीस, पोलैंड
  4. एशिया: जापान, दक्षिण कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, ताइवान, सिंगापुर, पाकिस्तान
  5. मिडिल ईस्ट: इजरायल, सऊदी अरब, कतर, बहरीन, कुवैत, टर्की, UAE
  6. अन्य: कनाडा, न्यूजीलैंड, रोमानिया, स्विट्जरलैंड
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code