1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. औवैसी की मुस्लिम युवाओं से भड़काऊ अपील – ‘नौजवानों, अपनी ताकत बरकरार रखो, मस्जिदों को आबाद रखो’
औवैसी की मुस्लिम युवाओं से भड़काऊ अपील – ‘नौजवानों, अपनी ताकत बरकरार रखो, मस्जिदों को आबाद रखो’

औवैसी की मुस्लिम युवाओं से भड़काऊ अपील – ‘नौजवानों, अपनी ताकत बरकरार रखो, मस्जिदों को आबाद रखो’

0
Social Share

हैदराबाद, 1 जनवरी। एक तरफ अयोध्या स्थित नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं, वहीं दूसरी तरफ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का भड़काऊ बयान सामने आया है। उन्होंने मुस्लिम युवाओं से अपील की है कि वे अपनी ताकत बरकरार रखें और अपनी मस्जिदों को आबाद रखें।

दिल्ली की सुनहरी मस्जिद सहित 3-4 मस्जिदों को गिराए जाने की आशंका जताई

हैदराबाद के सांसद ओवैसी सोमवार को यहां मदरसा-ए-अरबिया अनवर-उल-उलूम, भवानी नगर में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने बाबरी मस्जिद को लेकर कहा, ‘हमने एक मस्जिद खो दी है। वहां क्या हो रहा है, क्या आप नहीं देख रहे हैं? और कहीं ऐसा न हो कि हम सारी मस्जिदें खो दें।’ दिल्ली की सुनहरी मस्जिद का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि तीन-चार मस्जिदें ऐसी हैं, जो गिराई जा सकती हैं।

असदुद्दीन ओवैसी ने जनसमूह से कहा, ‘नौवजानों, मस्जिदों को आबाद रखो। नौजवानों मैं तुमसे कह रहा हूं, हमारी मस्जिद हमने खो दी। वहां क्या किया जा रहा है, आप देख रहे हैं। हमारे-तुम्हारे दिलों पर तकलीफ नहीं होती? जहां हमने 500 साल बैठकर कुराने करीम का जिक्र किया, आज वह जगह हमारे हाथ में नहीं है।’

मिली हमीयत को खत्म करने की कोशिश

AIMIM चीफ ने कहा, ‘क्या तुम्हे नहीं दिख रहा कि अभी ऐसी तीन चार मस्जिदें हैं, जिसमें दिल्ली की सुनहरी मस्जिद भी है। ये जो ताकतें हैं, वह तुम्हें यहां से निकालना चाहते हैं। तुम्हें खत्म करना चाहते हैं। नौजवानों अपनी मिलि हमीयत और ताकत को बरकरार और मस्जिदों को आबाद रखो। कहीं ऐसा न हो कि हमारी मस्जिदें हमसे छीन ली जाएं। मुझे उम्मीद है कि आज का नौजवान सोचेगा कि किस तरह से मुझे अपने आप को, अपने खानदान को और अपने मोहल्ले, शहर को बचाना है। मेरी इस बात को याद रखना मस्जिदों को आबाद रखो। मैं तुमसे कह रहा हूं।’

मदरसों को बचाने की अपील

ओवैसी ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि आज का नौजवान दिमाग पर जोर डालकर सोचेगा कि कैसे उसे मस्जिदों को बचाना है।’ उन्होंने मदरसों को भी बचाने की अपील करते हुए कहा, ‘हमारे उलेमा ऐसे थे कि उनका जनाजा भी निकलता था तो लोग इस्लाम कुबूल करते थे। आज क्या हो रहा है? एक दिन कयामत आएगी। हर किसी को मौत आएगी, लेकिन मरने के बाद क्या जवाब दोगे।’

उन्होंने मुस्लिम युवाओं को भड़काते हुए कहा कि उन्हें यह याद रखना चाहिए कि मरने के बाद वह अल्लाह को क्या मुंह दिखाएंगे? उन्होंने कहा कि पहचानो कि कौन तुम्हें खत्म करना चाहता है।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code