1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के विश्व रिकॉर्ड 506 रन बनने पर शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को किया ट्रोल
टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के विश्व रिकॉर्ड 506 रन बनने पर शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को किया ट्रोल

टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के विश्व रिकॉर्ड 506 रन बनने पर शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को किया ट्रोल

0
Social Share

रावलपिंडी, 2 दिसम्बर। पाकिस्तान की सरजमी पर रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। मेहमान टीम के चार बल्लेबाजों ने गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा और मैच के पहले दिन चार विकेट के नुकसान पर 506 रनों का विश्व रिकॉर्ड स्कोर बना डाला। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने इसे लेकर अपने मुल्क की टीम को ट्रोल किया है।

खराब तबियत पे हमारा ये हाल किया, ठीक होते तो क्या करते

‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ नाम से मशहूर पूर्व टेस्ट सितारे ने ट्विटर पर अपनी वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘खराब तबियत पे हमारा ये हाल किया है इंग्लैंड के प्लेयर्स ने, ये ठीक होते तो क्या करते। शुक्र है कि इंग्लैंड की टीम की तबियत खराब है। तबियत ठीक नहीं है तो इन्होंने 500 रन बना दिए। अगर तबियत ठीक होती तो बहुत बुरा हाल करते।’

कोच ब्रेंडन मैकॉलम ने अंग्रेजों में भर दी है आक्रामकता

शोएब अख्तर ने कहा, ‘पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के खिलाफ मैं कुछ भी नहीं कहूंगा। वे टी20 मैच के तेज गेंदबाज हैं। उन्हें टेस्ट में तेज गेंदबाज बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। इंग्लैंड के कोच (न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान) ब्रेंडन मैकॉलम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, जब से वे आए हैं, इंग्लैंड की टीम आक्रामक खेलने लगी है। वहीं हमारी टीम बच्चों की टीम है।’

इंग्लैंड ने टेस्ट के पहले दिन सर्वाधिक रन बनाने का 112 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

गौरतलब है कि मैच के पहले दिन इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज जक क्रॉली (122) और बेन डकेट (107), ओली पोप (108) और हैरी ब्रूक (नाबाद 101) के सामने पाकिस्तान के गेंदबाज बेबस नजर आए। बेन स्टोक्स भी 34 रन पर नॉट आउट रहे। इंग्लैंड ने टेस्ट के पहले दिन सर्वाधिक रन बनाने के अपने 112 वर्ष पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इससे पहले सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 494 रनों का स्कोर बनाया था।

657 रनों पर जाकर ठहरी इंग्लैंड की पहली पारी

इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि उसकी पहली पारी दूसरे दिन शुक्रवार को 657 रनों पर समाप्त हुई। पाकिस्तान की ओर से जाहिद महमूद ने चार और नशीम शाह ने तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद अली को दो विकेट मिले और हैरिस रउफ को सफलता मिली।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code