स्वाधीनता दिवस पर पीएम मोदी का चीन व पाक को संदेश – आतंकवाद, विस्तारवाद का हिम्मत से जवाब दे रहा भारत
नई दिल्ली, 15 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर दो पड़ोसियों – चीन व पाकिस्तान को सख्त लहजे में संदेश देते हुए कहा है कि भारत मौजूदा समय में आतंकवाद और विस्तारवाद का मजबूती से जबाव दे रहा है। लाल किले की प्राचीर पर रविवार को सुबह ध्वजारोहण के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों और वीरांगनाओं का नमन करने के साथ भविष्य में देश के संकल्प को भी विस्तार से बताया।
दुनिया आज भारत को एक नई दृष्टि से देख रही
पीएम मोदी ने लगभग एक घंटे के अपने संबोधन में कहा कि आज दुनिया, भारत को एक नई दृष्टि से देख रही है और इस दृष्टि के दो महत्वपूर्ण पहलू हैं, एक आतंकवाद और दूसरा विस्तारवाद। भारत इन दोनों ही चुनौतियों से लड़ रहा है और सधे हुए तरीके से बड़े हिम्मत के साथ जवाब भी दे रहा है।
रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के प्रयास जारी
पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत अपने दायित्वों को सही तरीके से निभा पाए, इसके लिए हमारी रक्षा तैयारियों को भी उतना ही सतर्क रहना होगा। रक्षा के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने, भारतीय कम्पनियों को प्रोत्साहित करने, अपने मेहनती उद्यमियों को नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए हमारे प्रयास निरंतर जारी हैं। मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि देश की रक्षा में लगी हमारी सेनाओं के हाथ मजबूत करने के लिए हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
कोरोना के दौरान दुनिया ने भारत के प्रयासों को सराहा
प्रधानमंत्री ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद वैश्विक संबंधों का स्वरूप बदल गया है। कोरोना के दौरान दुनिया ने भारत के प्रयासों को देखा भी है और सराहा भी है। उन्होंने कहा कि कोरोना का मुकाबला करने में अहम योगदान देने वाले डॉक्टरों, नर्सेज, पारा मेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी समेत पल-पल जनसेवा में समर्पित करने वाले अभिनंदन के भागीदार हैं।
ओलंपिक पदकवीरों का ताली बजाकर सम्मान
पीएम मोदी ने कहा कि युवा पीढ़ी भी सम्मान की हकदार हैं। इस मौके पर टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले पदकवीरों के लिए वहां मौजूद लोगों से ताली बजवाकर सम्मान कराया।
युवाओं को संदेश – ‘यही समय है, सही समय है, कुछ ऐसा नहीं जो कर ना सको’
उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए एक कविता पढ़ी – ‘यही समय है, सही समय है,भारत का अनमोल समय है। असंख्य भुजाओं की शक्ति है,हर तरफ देश की भक्ति है, तुम उठो तिरंगा लहरा दो, भारत के भाग्य को फहरा दो। यही समय है, सही समय है, भारत का अनमोल समय है। कुछ ऐसा नहीं जो कर ना सको, कुछ ऐसा नहीं जो पा ना सको, तुम उठ जाओ, तुम जुट जाओ, सामर्थ्य को अपने पहचानो, कर्तव्य को अपने सब जानो, भारत का ये अनमोल समय है, यही समय है, सही समय है।’
अगले 25 साल भारत के अमृत काल, नए संकल्प के साथ देश को आगे बढ़ना है
पीएम मोदी ने कहा, ‘एक समय ऐसा आता है, जब देश खुद को नए सिरे से परिभाषित करता है।भारत की विकास यात्रा में भी वो समय आ गया है। देश की आजादी के 75 वर्ष को एक समारोह तक सीमित नहीं करना है। एक नए संकल्प के साथ 25 वर्ष में आगे बढ़ना है। अमृत काल में हमें आजादी के 100 साल को गौरवपूर्ण तरीके से आगे ले जाना है।’
उन्होंने कहा, ‘अमृत काल का लक्ष्य है भारत में सुविधाएं की भरमार हों। शहर और गांव को बांटने वाली नीति नहीं हो। अमृत काल 25 वर्ष का है, लेकिन हमें लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए इंतजार नहीं करना है। एक पल भी नहीं गंवाना है। हमारे देश को बदलना होगा। हमें अपने आप को भी बदलना होगा। बदलते हुए युग के अनुरूप ढालना होगा।’
अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें
पीएम ने देश के संकल्प की विस्तार से व्याख्या करते हुए कहा, ‘भारत को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में होलिस्टिक अप्रोच अपनाने की भी जरूरत है। भारत आने वाले कुछ ही समय में प्रधानमंत्री गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान को लॉन्च करने जा रहा है। देश ने संकल्प लिया है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें देश के हर कोने को आपस में जोड़ेंगीं। आज जिस गति से देश में नए एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है, उड़ान योजना दूर-दराज के इलाकों को जोड़ रही है, वो भी अभूतपूर्व है।’
‘छोटा किसान, बने देश की शान’
पीएम मोदी ने कहा, ‘देश के 80 प्रतिशत से ज्यादा किसान ऐसे हैं, जिनके पास दो हेक्टेयर से भी कम जमीन है। पहले जो देश में नीतियां बनीं, उनमें इन छोटे किसानों पर जितना ध्यान केंद्रित करना था, वो रह गया। अब इन्हीं छोटे किसानों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिए जा रहे हैं। छोटा किसान, बने देश की शान, ये हमारा सपना है। आने वाले वर्षों में हमें देश के छोटे किसानों की सामूहिक शक्ति को और बढ़ाना होगा। उन्हें नई सुविधाएं देनी होंगी।’