Site icon hindi.revoi.in

कर्नाटक : उडुपी में 9 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी आधार समेत अन्य दस्तावेज जब्त

Social Share

बेंगलुरु, 12 अक्टूबर। कर्नाटक के उडुपी जिले में पुलिस ने नौ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो पिछले तीन वर्षों से बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के अवैध रूप से जिले के मालपे में रह रहे थे। इन सभी के पास से फर्जी आधार सहित अन्य अवैध दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

उडुपी के पुलिस अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार ने शनिवार को मीडिया को बताया कि यह मामला तब प्रकाश में आया, जब एक आरोपित मोहम्मद मानिक ने मंगलुरु हवाई अड्डे के रास्ते फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर दुबई भागने की कोशिश की। इमिग्रेशन अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने उसे दक्षिण कन्नड़ जिले के बाजपे पुलिस को सौंप दिया, जहां मामला दर्ज किया गया।

डॉ. अरुण कुमार के अनुसार पूछताछ के दौरान मानिक ने खुलासा किया कि उसके साथ आठ अन्य बांग्लादेशी नागरिक भी बिना उचित दस्तावेज के हुदे में रह रहे थे। यह जानकारी मिलने पर, मालपे पुलिस ने शुक्रवार को हुदे में उसके आवास पर छापा मारा और शेष सात संदिग्धों को हिरासत में लिया।

आगे की जांच में पता चला कि सभी नौ बांग्लादेशी नागरिकों के पास फर्जी आधार कार्ड थे। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि ये फर्जी दस्तावेज कैसे हासिल किए गए और कैसे यह समूह बांग्लादेश-भारत सीमा को बिना पकड़े पार करने में कामयाब रहा।

आरोपितों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज

एसपी डॉ. अरुण ने पुष्टि की है कि सभी नौ आरोपितों के खिलाफ मालपे पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं और वे फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं। संदिग्धों को अदालत में पेश किया जाएगा। फर्जी पहचान दस्तावेजों के निर्माण में किसी और की संलिप्तता को उजागर करने के लिए जांच जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द न्यायालय को रिपोर्ट सौंपेगी।

Exit mobile version