Site icon hindi.revoi.in

राजकोट : गेमिंग जोन में आग लगने से 9 बच्चों सहित 25 लोगों की मौत, गेमिंग जोन का मालिक समेत 3 गिरफ्तार

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

राजकोट, 25 मई। गुजरात के राजकोट में शनिवार की शाम हृदक विदारक हादसा हो गया, जब एक गेमिंग जोन में अचानक भीषण आग लगने से नौ बच्चों समेत कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। चूंकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं, लिहाजा मृतकों संख्या में वृद्धि आशंकित है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत कई नेताओं ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस भयावह हादसे के बाद गुजरात पुलिस ने गेमिंग जोन के मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में टीआरपी गेम जोन के मैनेजर नितिन जैन और गेम जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी शामिल हैं।

सीएम पटेल ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजे का किया एलान

इस बीच राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे के रूप में 4-4 लाख रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है। सीएम पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देगी। इस संबंध में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और उसे पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।’

एसआईटी को तुरंत जांच शुरू करने के निर्देश

गुजरात सरकार ने एसआईटी से 72 घंटे के भीतर 9 सूत्रीय रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। पांच सदस्यीय एसआईटी को 10 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। एसआईटी के सदस्यों को तुरंत राजकोट जाने के लिए कहा गया है। एसआईटी में सीआईडी ​​क्राइम के अतिरिक्त महानिदेशक सुभाष त्रिवेदी, तकनीकी शिक्षा आयुक्त बंछानिधि पाणि (जो पहले राजकोट के नगर आयुक्त रह चुके हैं), फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला गांधीनगर के निदेशक एचपी संघवी, अहमदाबाद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी जेएन खड़िया और सड़क एवं भवन विभाग में अधीक्षक अभियंता एमबी देसाई शामिल हैं।

आग पर दो घंटे में पाया जा सका काबू

राजकोट के कलेक्टर प्रभाव जोशी ने जानकारी देते हुए बताया, ‘हमें करीब 4.30 बजे आग की सूचना मिली थी, तुरंत एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। यहां TRP गेमिंग जोन में जो अस्थायी संरचना थी, वह ध्वस्त हो गई। आग पर दो घंटे पहले काबू पा लिया गया है, मलबा निकाला जा रहा है.। राहत और बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री के साथ हम लगातार संपर्क में हैं।’

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

प्रभावित टीआरपी गेम जोन और अधिकारियों को डर है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि गर्मी की छुट्टियों और सप्ताहांत के कारण कई बच्चे घटनास्थल पर मौजूद थे। सीएम भूपेंद्र पटेल ने शहर प्रशासन को आग की घटना में तत्काल बचाव और राहत कार्य के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए।

Exit mobile version