Site icon hindi.revoi.in

मुंबई के RA स्टूडियो में ऑडिशन देने पहुंचे 20 बच्चों को बना लिया बंधक, दबोचा गया आरोपित

Social Share

मुंबई, 30 अक्टूबर। मुंबई के अंधेरी इलाके में पवई स्थित एक एक्टिंग स्टूडियो में दिनदहाड़े एक व्यक्ति ने ऑडिशन देने पहुंचे 20 बच्चों को बंधक बना लिया। यह घटना दोपहर के समय हुई, जब बच्चे क्लास में थे। स्टूडियो के बाहर पुलिस और मीडिया की भीड़ जमा हो गई, जिससे हड़कंप मच गया। किडनैपर इस दौरान बच्चों को धमकी भी दे रहा था।

फिलहाल, पुलिस व स्पेशल कमांडो ने मशक्कत के बाद आरोपित को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपित ने स्टूडियो के मालिक से किसी विवाद के कारण यह खौपनाक कदम उठाया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 100 बच्चे RA स्टूडियो में ऑडिशन देने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान स्टूडियो में काम करने वाले एक शख्स ने 15-20 बच्चों को बंधक बना लिया। वह चार-पांच दिनों से स्टूडियो में ऑडिशन करवा रहा था। बताया जाता है कि आरोपित यूट्यूब चैनल भी चलाता है।

80 बच्चों को भेज दिया था वापस

गुरुवार को ऑडिशन के बाद आरोपित ने करीब 80 बच्चों को वापस भेज दिया और अन्य बच्चों को कमरे में बंद कर दिया। कमरे में बंद बच्चे खिड़कियों से बाहर देख रहे थे। इस बात की खबर जैसे ही स्थानीय लोगों को मिली, मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने तुरंत स्थानीय थाना पुलिस को खबर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्पेशल कमांडो के साथ मिलकर त्वरित काररवाई करते हुए आरोपित को धर दबोचने के साथ सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया। फिलहाल आरोपित पुलिस की गिरफ्त में है।

मुंबई पुलिस का कहना है कि सभी बच्चों को घटनास्थल से सुरक्षित बचा लिया गया है। रोहित आर्या नाम के व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस उससे बात कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। वहीं आरोपित ने वीडियो जारी कर कहा कि वह कुछ लोगों से बात करना चाहता है और अगर उसे ऐसा करने नहीं दिया गया, तो वह सब कुछ आग लगा देगा और खुद को और परिवार को नुकसान पहुंचाएगा।

Exit mobile version