Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : माछिल सेक्टर में एलओसी पर 2 आतंकी ढेर, 2 एके 47 सहित गोला बारूद बरामद

Social Share

जम्मू, 25 सितम्बर। नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में भारतीय सेना ने घुसपैठ करने का प्रयास कर रहे दो घुसपैठियों को मार गिराया है। मारे गए घुसपैठियों के कब्जे से दो एके 47 राइफलों के अतिरिक्त भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किया गया है।

सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आतंकियों को माछिल की टेकरी नार सीमा चौकी के पास आज सुबह उस समय मार गिराया गया, जब वे हथियारों के साथ भारतीय इलाके में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, ‘सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने कुपवाड़ा के माछिल इलाके में नियंत्रण रेखा पर टेकरी नार के पास दो आतंकवादियों को मार गिराया। दो एके 47 राइफल, दो पिस्तौल और चार हथगोले बरामद किए गए हैं। अभी दोनों आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।’

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को यह कामयाबी ऐसे समय मिली है, जब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 सितम्बर से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आने वाले हैं। उनका यह दौरा तीन दिन का है।

गौरतलब है कि पहले केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में दिसम्बर में चुनाव होने की उम्मीद थी, लेकिन अब वहां आगामी अप्रैल 2023 में चुनाव होने की संभावना है। हालांकि, अंतिम निर्णय चुनाव आयोग द्वारा लिए जाने की उम्मीद है।

Exit mobile version