Site icon hindi.revoi.in

Zomato ने अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन और सिंगापुर से समेटा अपना कारोबार, बताई ये वजह

Social Share

नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलिवरी के लिए मशहूर जोमैटो ने अमेरिका के बाद अब ब्रिटेन और सिंगापुर से अपने कारोबार को समेट लिया है। जोमैटो ने भारतीय शेयर बाजार को भी इसकी जानकारी दे दी है। कंपनी के मुताबिक ब्रिटेन में सब्सिडरी जोमैटो यूके लिमिटेड (जेडयूके) और सिंगापुर में जोमैटो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (जेडएमपीएल) को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही जोमैटो ने बताया कि ब्रिटेन और सिंगापुर की सहायक कंपनियां उसके व्यवसाय के लिए महत्वपूर्ण नहीं थीं। इनके बंद होने से जोमैटो के कारोबार या राजस्व पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

इससे पहले अगस्त में जोमैटो ने अपनी अमेरिकी सहायक कंपनी को बंद कर दिया था। वहीं, नेक्स्टेबल इंक में अपनी हिस्सेदारी 100,000 डॉलर में बेच दी थी। बता दें कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जोमैटो को 360.7 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। बीते दिनों कंपनी ने बताया था कि तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़ा है और ये अब 1,259.7 करोड़ रुपए हो गया है।

आपको बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में जोमैटो की लिस्टिंग जुलाई के महीने में हुई थी। कंपनी का शेयर भाव ऑल टाइम हाई पर है। बीते शुक्रवार को 152 रुपए तक शेयर का भाव पहुंच गया। हालांकि, कारोबार के अंत में जोमैटो का शेयर भाव 149.65 रुपए या 8.80 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। अगर मार्केट कैपिटल की बात करें तो 1,17,403 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।

Exit mobile version