हरारे, 18 अगस्त। हरारे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर गुरुवार को भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का धाकड़ प्रदर्शन देखने को मिला और टीम इंडिया ने पहले एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मैच में जिम्बाब्वे को 115 गेंदों के शेष रहते 10 विकेट से रौंदकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
A winning start for India 🇮🇳
Watch #ZIMvIND LIVE on https://t.co/CPDKNx77KV with an ODI Series Pass (in select regions) 📺 | 📝 Scorecard: https://t.co/SSsP6t6JFC pic.twitter.com/6Cx08M2Anc
— ICC (@ICC) August 18, 2022
जिम्बाब्वे की टीम 189 रनों तक ही पहुंच सकी
लोकेश राहुल की अगुआई में उतरे भारत ने सिक्के की उछाल जीतने के बाद पहले गेंदबाजी की फैसला किया तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ दीपक चाहर (3-27) व उनके साथी गेंदबाजों ने मेजबानों को 40.3 ओवररों में सिर्फ 189 रनों पर समेट दिया।
That's that from the 1st ODI.
An unbeaten 192 run stand between @SDhawan25 & @ShubmanGill as #TeamIndia win by 10 wickets.
Scorecard – https://t.co/P3fZPWilGM #ZIMvIND pic.twitter.com/jcuGMG0oIG
— BCCI (@BCCI) August 18, 2022
शिखर के 6,500 रन पूरे, शुभमन के साथ अटूट 192 रनों की साझेदारी
जवाब में शिखर धवन (नबाद 81 रन, 113 गेंद, नौ चौके) व शुभमन गिल (नाबाद 82 रन, 72 गेंद, एक छक्का, 10 चौके) ने 30.2 ओवरों में अटूट 192 रनों की साझेदारी कर दल को धमाकेदार जीत दिला दी। इसी क्रम में शिखर ने एक दिनी अंतरराष्ट्रीय में अपने 6,500 रन भी पूरे कर लिए। अब वह 156 मैचों की 153 पारियों में 6,574 रन बना चुके हैं।
13 consecutive ODI wins for India against Zimbabwe – their most against any opponent!
Watch #ZIMvIND LIVE on https://t.co/CPDKNx77KV with a Series Pass (in select regions) 📺
First ODI report 👇https://t.co/i7IMCOQtKM
— ICC (@ICC) August 18, 2022
बतौर कप्तान राहुल का खाता खुला, जिम्बाब्वे के खिलाफ रिकॉर्ड लगातार 13वीं जीत
इसके साथ ही केएल राहुल के नाम बतौर कप्तान पहली जीत दर्ज हो गई। राहुल ने इससे पहले जिन चार अंतरराष्ट्रीय मैचों (एक टेस्ट व तीन वनडे) में कप्तानी की थी, उन सभी में हार का सामना करना पड़ा। वहीं भारत की एक दिनी अंतराष्ट्रीय मैचों में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह लगातार 13वीं जीत थी। किसी भी टीम के खिलाफ लगातार एक दिनी जीत का यह नया भारतीय रिकॉर्ड है।
जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी की बात करें तो चाहर व मो. सिराज (1-36) ने 11ओवरों में 31 रनों के भीतर चार शीर्ष बल्लेबाजों को लौटा दिया। इसके बाद शीर्ष स्कोरर कप्तान रेगिस
रिचर्ड व इवांस ने नौवें विकेट पर जोड़े 70 रन
हालांकि रिचर्ड एनगारवा (34 रन, 42 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और ब्रेड इवांस (नाबाद 33 रन, 29 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने नौवें विकेट के लिए 65 गेंदों पर 70 रन जोड़कर टीम को 180 के पार पहुंचाया। सीरीज के बचे दोनों मैच क्रमशः 20 व 22 अगस्त को इसी मैदान पर खेले जाएंगे।