Site icon hindi.revoi.in

जेलेंस्की ने अमेरिकी संसद को किया संबोधित, कहा – ‘जो पर्ल हार्बर में हुआ, रूस हमारे साथ वैसा ही कर रहा’

Social Share

नई दिल्ली, 16 मार्च। रूसी हमले से तबाही की कगार पर जा खड़े हुए यूक्रेन ने एक बार फिर अमेरिका और नाटो देशों से मदद की अपील की है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा उनके देश को मदद की जरूरत है।

45 वर्षीय जेलेंस्की ने अपने संबोधन में कहा कि जैसा पर्ल हार्बर और 9/11 की घटना में हुआ था, रूस भी यूक्रेन के साथ वैसा ही कर रहा है। ऐसा आतंक यूरोप ने पिछले 80 वर्षों में नहीं देखा है। जेलेंस्की के भाषण के बाद अमेरिकी कांग्रेस के सभी सदस्यों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से शांति का अग्रदूतबनने की अपील

अपने भाषण के अंत में जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति से ‘शांति का अग्रदूत’ बनने की अपील की। कुछ भावुक नजर आ रहे यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘राष्ट्रपति बाइडन, आप अपने राष्ट्र के नेता हैं। मैं उम्मीद करता हूं आप दुनिया के नेता होंगे। दुनिया के नेता होने का मतलब शांति का नेता होना है। आपके देश में शांति केवल आप पर और आपके लोगों पर निर्भर नहीं है। ये उनपर भी निर्भर है, जो आपके ठीक पास हैं और उन पर भी जो मजबूत हैं।’

पर्ल हार्बर, वर्ल्ड वॉर और 9/11 का जिक्र

जेलेंस्की ने अपने भाषण में पर्ल हार्बर पर हुए हमले का जिक्र किया, जिसके बाद अमेरिका दूसरे विश्व युद्ध में शामिल हो गया था। जेलेंस्की ने कहा, ‘पर्ल हार्बर को याद रखें 7 दिसंबर 1941 की वह भयानक सुबह, जब आप पर हमला करने वाले विमानों से आपका आसमान काला हो गया था।’

उन्होंने कहा, ‘साल 2001 के 11 सितंबर को याद करें, एक भयानक दिन जब बुराई ने आपके शहरों, स्वतंत्र क्षेत्रों को युद्ध के मैदान में बदलने की कोशिश की। हमारे देश ने हर दिन ऐसा ही अनुभव किया है।’

युद्ध के दौरान समर्थन के लिए अमेरिका का आभार भी जताया

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘रूस ने सिर्फ हमारे शहरों पर हमला नहीं किया, यह हमारे मूल्यों के खिलाफ एक क्रूर हमला है, हमारे आजादी से जीने के अधिकार पर हमला है।’ उन्होंने अमेरिका के समर्थन के लिए आभार जताते हुए कहा, ‘यूक्रेन आपके भारी समर्थन के लिए अमेरिका का आभारी है।’

क्या नो फ्लाई जोन घोषित करने की मांग बहुत बड़ी है?

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन रूसी हवाई हमलों से पैदा हुए ‘आतंक’ का जवाब मांग रहा है और नो-फ्लाई जोन लागू करने की मांग करता है। उन्होंने कहा, ‘क्या यह मांग बहुत बड़ी है? अगर ऐसा है, तो यूक्रेन हवाई हमलों के खिलाफ रक्षा प्रणाली की मांग करता है।’

उन्होंने अमेरिका द्वारा रूस पर लगाए जा रहे प्रतिबंधों को और कड़ा करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘सभी अमेरिकी कम्पनियों को रूसी बाजार को तुरंत छोड़ देना चाहिए क्योंकि यह हमारे खून से भरा हुआ है।’

Exit mobile version