नई दिल्ली, 5 नवम्बर। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज (5 नवम्बर) अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनके करोड़ों चाहने वाले उन्हें बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया बर्थडे शुभकामनाओं से पटा हुआ है। फेसबुक से लकर इंस्ट्राग्राम हर तरफ विराट कोहली के 35वें बर्थडे की चर्चा चल रही है। इस क्रम में विराट के साथ खेले टीम इंडिया के लिए पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी खास अंदाज में विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई दी है, जिस पर विराट का रिएक्शन भी आया है।
514 intl. matches & counting 🙌
26,209 intl. runs & counting 👑2⃣0⃣1⃣1⃣ ICC World Cup & 2⃣0⃣1⃣3⃣ ICC Champions Trophy winner 🏆
Here's wishing Virat Kohli – Former #TeamIndia Captain & one of the greatest modern-day batters – a very Happy Birthday!👏🎂 pic.twitter.com/eUABQJYKT5
— BCCI (@BCCI) November 5, 2023
युवराज ने विराट के नाम लिखा भावुक संदेश
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने प्रिय दोस्त और टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के लिए एक भावुक संदेश भी लिखा है। युवराज ने लिखा, ‘जब तुम एक ऐसे युवा खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल हुए, जो अवसरों के लिए उत्सुक था और शानदार प्रदर्शन करने के लिए भूखा था। सभी को यह पता था कि तुम आगे चलकर एक महान खिलाड़ी बनोगे। तुमने सिर्फ अपनी पहचान नहीं बनाई है बल्कि अनगिनत अन्य लोगों को भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया है।’
When you joined the team as a youngster who was eager for opportunities and hungry to perform, it was clear to everyone that you were destined for greatness. You've not only made a mark for yourself but have also inspired countless others to strive for excellence.
As you… pic.twitter.com/2FXP5GqH9q— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 5, 2023
‘तुम रिकॉर्ड तोड़ने और बनाने के एक और वर्ष का जश्न मना रहे हो‘
युवराज सिंह ने आगे लिखा, ‘तुम रिकॉर्ड तोड़ने और बनाने के एक और वर्ष का जश्न मना रहे हो, तुमने जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर विचार करने के लिए कुछ समय निकालें। मुझे फक्र है कि मैं तुम्हारे इस अविश्वसनीय यात्रा में कुछ समय के लिए साझेदार बना। तुम्हें धीरे-धीरे मजबूत और बड़ा होते देखा है। तुम्हारा जुनून और दृढ़ संकल्प तुम्हें और भारतीय टीम को विश्व कप में नई ऊंचाइयों तक ले जाता रहेगा और हमारे देश को एक बार फिर गौरवान्वित होगा। जन्मदिन मुबारक हो किंग कोहली।’