Site icon hindi.revoi.in

युवराज सिंह टी20 विश्व कप 2024 के ब्रांड एंबेसडर नियुक्त, ICC ने क्रिस गेल और उसैन बोल्ट को भी नामित किया

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 26 अप्रैल। गुजरे जमाने के दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह आगामी जून में प्रस्तावित ICC टी20 विश्व कप क्रिकेट 2024 के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने युवराज के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता फर्राटा धावक उसैन बोल्ट को भी ब्रांड एंबेसडर के रूम में नामित किया है।

टी20 विश्व कप 2007 में भारत को चैम्पियन बनाने में निभाई थी अहम भूमिका

भारतीय क्रिकेट के 42 वर्षीय सितारे युवराज एक जून से शुरू होने वाले शोपीस टूर्नामेंट तक सभी प्रचार कार्यक्रमों में भाग लेंगे। युवराज ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में भारत को उद्घाटन टी20 विश्व कप ट्रॉफी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि वह छह मैचों में सिर्फ 148 रन ही बना सके थे, लेकिन उनका 194.74 स्ट्राइक रेट था। युवी के नाम से लोकप्रिय यह खब्बू बल्लेबाज उसी विश्व कप के दौरान टी20 क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाला पहला खिलाड़ी भी बना था। उन्होंने डरबन में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ यह कारनामा किया था।

युवी बोले – ‘अच्छी यादों के साथ टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ना बहुत रोमांचक

आईसीसी द्वारा ब्रांड एंबेसडर नियुक्त जाने पर युवराज सिंह ने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ी कुछ अच्छी यादें हैं, जिसमें एक ओवर में छह छक्के लगाना भी शामिल है, इसलिए इसका हिस्सा बनना बहुत रोमांचक है। यह अब तक का सबसे बड़ा आयोजन किया जाएगा। इसका हिस्सा बनना मेरे लिए गौरव की बात है।’

युवी ने कहा, ‘न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का मुकाबला इस वर्ष दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक होने जा रहा है, इसलिए इसका हिस्सा बनना और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक नए स्टेडियम में खेलते हुए देखना सौभाग्य की बात है।’

युवराज को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करना सम्मान की बात – क्लेयर फर्लांग

आईसीसी के महाप्रबंधक क्लेयर फर्लांग ने कहा, ‘युवराज सिंह को मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का एंबेसडर नियुक्त करना सम्मान की बात है। उनके द्वारा 2007 में एक ओवर में लगाए गए छह छक्के टी20 वर्ल्ड कप के खास पलों में से एक हैं। युवराज सिंह के अलावा क्रिस गेल और उसैन बोल्ट भी इस टूर्नामेंट के लिए एंबेसडर बनाए गए हैं। ये सभी दिग्गज साथ में मिलकर टी20 वर्ल्ड कप के लिए फैंस के उत्साह को बढ़ाएंगे।’

इस बार टी20 विश्व कप में 20 टीमें जोर आजमाएंगी

उल्लेखनीय है कि इस बार टी20 विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। अमेरिका और वेस्टइंडीज में कुल नौ जगहों पर प्रतियोगिता के 55 मैचों का आयोजन किया जाएगा। फाइनल मैच 29 जून को बारबेडोस में खेला जाएगा। पहला मुकाबला यूएस और कनाडा के बीच खेला जाएगा।

Exit mobile version