न्यूयॉर्क, 4 सितम्बर। पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के साथ ही इतिहास रच चुके भारतीय टेनिस स्टार युकी भांबरी का यहां फ्लशिंग मेडोज के हार्ड कोर्ट पर स्वर्णिम सफर जारी है और वह अपने जोड़ीदार न्यूजीलैंड के माइकल वीनस के साथ अब वर्ष की चौथी व अंतिम ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता यूएस ओपन के पुरुष युगल सेमीफाइनल में जा पहुंचे हैं।
कोर्ट नंबर 17 पर 14वीं वरीयता लेकर उतरे भांबरी व वीनस ने दो घंटे 37 मिनट तक खिंची कश्मकश में 11वीं वरीयता प्राप्त निकोला मेकटिच और राजीव राम को 6-3, 6-7 (6-8), 6-3 से परास्त किया। इससे पहले उन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त जर्मनी के केविच क्रावीत्ज व टिम पुएत्ज को स्तब्ध किया था। भांबरी व वीनस का सामना अब छठी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के जो सालिस्बरी व नील स्कूपस्की से होगा।
भांबरी ने कहा, ‘अब तक का सफर अच्छा रहा है। मुझे खुशी है कि वीनस और मैं मिलकर अच्छा खेल पा रहे हैं।’ देखा जाए तो पुरुष युगल में भारत का दबदबा लिएंडर पेस, महेश भूपति और रोहन बोपन्ना के बाद अब भांबरी ने बरकरार रखा है।

