न्यूयॉर्क, 3 सितम्बर। भारतीय टेनिस स्टार युकी भांबरी मंगलवार की रात यहां फ्लशिंग मेडोज के हार्ड कोर्ट पर इतिहास रचा, जब वह अपने करिअर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।
भारत के भांबरी और न्यूजीलैंड के माइकल वीनस की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने कोर्ट नंबर 11 पर जर्मनी के केविन क्रावीत्ज और टिम पुएत्ज की चौथी सीड जोड़ी को एक घंटा 23 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-4 से हराया। अब उनका सामना क्रोएशिया के निकोला मेटिच और अमेरिका के राजीव राम की 11वीं वरीय जोड़ी से होगा।
उल्लेखनीय है कि चोटों से प्रभावित अपने एकल करिअर में 33 वर्षीय युकी कभी पहले दौर से आगे नहीं जा सके थे। हालांकि युगल में वह इस वर्ष फ्रेंच ओपन और विम्बलडन के तीसरे दौर तक पहुंचे थे।
माया एकल के साथ युगल में भी हारीं
इस बीच प्रतिभाशाली माया राजेश्वरन रेवती जूनियर वर्ग के दूसरे दौर में ब्रिटेन की दूसरी वरीयता प्राप्त हन्नाह क्लगमैन से 6-7, 6-4, 3-6 से हारकर बाहर हो गईं। वह युगल वर्ग में भी अपनी जोड़ीदार लाइमा सिनाली के साथ चौथी वरीयता प्राप्त लूना व्लाडसन और जेलाइन वेंड्रोम के हाथों 2-6, 2-6 से हारकर बाहर हो गई। वहीं हितेश चौहान और कृष त्यागी भी लड़कों के युगल वर्ग के दूसरे दौर में हार गए।

