Site icon hindi.revoi.in

यूएस ओपन टेनिस : युकी भांबरी व माइकल वीनस का शानदार सफर सेमीफाइनल में थमा

Social Share

न्यूयॉर्क, 5 सितम्बर। भारतीय टेनिस स्टार युकी भांबरी और न्यूजीलैंड के उनके जोड़ीदार माइकल वीनस का फ्लशिंग मेडोज के हार्ड कोर्ट पर वर्ष की अंतिम ग्रैंड स्लैम स्पर्धा यूएस ओपन टेनिस में शानदार सफर थम गया, जब पुरुष युगल सेमीफाइनल में उन्हें पराजय झेलनी पड़ी।

अंतरराष्ट्रीय टेनिस करिअर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा के सेमीफाइनल तक पहुंचे युकी भांबरी व वीनस की 14वीं वरीय जोड़ी को लुइस ऑर्मस्ट्रांग स्टेडियम में दो घंटे 53 घंटे तक खिंचे रोमांचक संघर्ष के बाद छठे नामांकित ब्रिटिश नील स्कूप्स्की व जो सैलिसबरी के खिलाफ 7-6 (2), 6-7 (5), 4-6 से हार का सामना करना पड़ा।

भांबरी बोले – किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचना एक बड़ा क्षण

संघर्षपूर्ण हार के बाद भांबरी ने कहा, ‘यह मेरे लिए एक विशेष सप्ताह रहा है। इस स्तर पर खेलना और किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचना एक बड़ा क्षण है।’ पिछले दशक में कई चोटों से जूझने वाले इस टेनिस स्टार के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना एक बड़ी सफलता है। इससे उनकी रैंकिंग में भी काफी सुधार होगा।

Exit mobile version