Site icon hindi.revoi.in

YSRTP प्रमुख शर्मिला के आपत्तिजनक बोल –  तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान है और केसीआर इसका तालिबान’

Social Share

हैदराबाद, 19 फरवरी। तेलंगाना में इसी वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी की बहन और युवजन श्रमिक रायथू तेलंगाना पार्टी (YSRTP)  प्रमुख वाईएस शर्मिला ने रविवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है।

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगद वाईएस राजशेखर रेड्डी की बेटी शर्मिला ने महबूबाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘वह (तेलंगाना के सीएम केसीआर) एक तानाशाह हैं, वह अत्याचारी हैं, तेलंगाना में कोई भारतीय संविधान नहीं है, केवल केसीआर का संविधान है। तेलंगाना भारत का अफगानिस्तान है और केसीआर इसका तालिबान हैं।’

तेलंगाना पुलिस ने हिरासत में लिया था

उल्लेखनीय है कि महबूबाबाद के विधायक और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता बनोथ शंकर नाइक के खिलाफ कथित रूप से टिप्पणी करने के आरोप में तेलंगाना पुलिस ने दिन में वाईएस शर्मिला को हिरासत में ले लिया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमने उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया है और उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें हैदराबाद स्थानांतरित किया जा रहा है।’ तीन माह में यह तीसरा अवसर है, जब शर्मिला को अन्यान्य कारणों से हिरासत में लिया गया।

शर्मिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पुलिस ने शर्मिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 504 (जानबूझकर अपमान करने के इरादे से शांति भंग करने के इरादे से) और एससी एसटी पीओए एक्ट की धारा 3 (1) आर के तहत केस दर्ज किया। इससे पहले शर्मिला ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए महबूबाबाद के विधायक पर हमला बोला था। उन्होंने कहा, ‘आपने लोगों से कई वादे किए, जिन्हें आपने पूरा नहीं किया। अगर आप अपने वादे पूरे नहीं कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप नपुंसक हैं।’

Exit mobile version