Site icon hindi.revoi.in

सीएम योगी को धमकी देने वाला युवक कानपुर से गिरफ्तार, प्रेमिका के पिता को फंसाने के लिए चुराया था मोबाइल

Social Share

कानपुर, 25 अप्रैल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को यूपी-112 पर मैसेज करके जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आमीन नाम के शख्स को कानपुर के बाबू पुरवा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह प्रेमिका के पिता को फंसाना चाहता था, इसलिए उसने सीएम योगी को जान से मारन की धमकी दी थी।

कानपुर पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने बताया कि गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाने के लिए दो दिन पहले उनका मोबाइल भी चुराया और फिर उसी मोबाइल फोन से धमकी भरा मैसेज भेज दिया था।

गौरतलब है कि  सीएम योगी को मैसेज के जरिए मिली धमकी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने मोबाइल फोन के मालिक को पूछताछ के लिए उठाया तो पता चला कि दो दिन पहले उसका मोबाइल गायब हो गया था। जांच में सामने आया कि मोबाइल गायब करने वाला शख्स और कोई नहीं बल्कि आमीन है। पुलिस के अनुसार आमीन अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को पसंद नहीं करता था, इस वजह से ऐसा कांड कर डाला।

सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में दर्ज हुई थी एफआईआर

सीएम योगी को धमकी मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस हरकत में आई और धमकी देने वाले शख्स तलाश में जुट गई थी। ऑपरेशन कमांडर ने आरोपित के मोबाइल नंबर के आधार पर सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दी थी। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरी ने बताया था कि यूपी 112 के ह्वाट्सएप नंबर पर सीएम योगी को धमकाने का मैसेज आया था। मैसेज में लिखा था कि जल्दी ही योगी को जान से मार दिया जाएगा। आपरेशन कमाण्डर इंस्पेक्टर सहेंद्र कुमार ने थाने में तहरीर दी थी।

Exit mobile version