Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : पंजाब किंग्स की प्रभावी जीत में युवा ओपनर प्रियांश का तूफानी शतक, CSK की लगातार चौथी हार

Social Share

मुल्लांपुर, 8 अप्रैल। दिल्ली के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने मंगलवार की रात टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) के मौजूदा सत्र में ईशान किशन (सनराइजर्स हैदराबाद) के बाद जहां दूसरे तूफानी शतक (103 रन, 42 गेंद, नौ छक्के, सात चौके) पर अपना नाम लिखाया वहीं उनके दल पंजाब किंग्स (PBKS) ने पांच बार के पूर्व चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 18 रनों की प्रभावशाली जीत हासिल की।

5-83 की खराब शुरुआत के बाद 219 तक पहुंचा PBKS

महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे पंजाब किंग्स ने आठ ओवरों में 5-83 की खराब शुरुआत के बावजूद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ प्रियांश के जिम्मेदाराना शतकीय प्रहार व उनकी दो बहुमूल्य साझेदारियों से छह विकेट पर 219 रन बनाए। जवाब में डेवोन कॉन्वे (69 रन, 49 गेंद, दो छक्के, छह चौके) सहित अन्य बल्लेबाजों के प्रयासों के बावजूद चेन्नई की टीम पांच विकेट पर 201 रनों तक पहुंच सकी।

तीसरी जीत से पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर

पिछले मैच में इसी मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के हाथों अपना अजेय क्रम तुड़वा बैठे पंजाब किंग्स के अब दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बराबर छह अंक हो गए हैं। लेकिन कमजोर नेट रन रेट के चलते श्रेयस अय्यर की टीम चौथे स्थान पर है। इन चारों टीमों में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक खेले गए तीन मैचो में अजेय रहते हुए छह अंक बटोरे हैं। अन्य तीन टीमों ने चार-चार मैच खेले हैं। उधर सीएसके की टीम पांच मैचों में सिर्फ दो अंक बटोर सकी है और वह फिसड्डी सनराइजर्स हैदराबाद के ऊपर नौवें स्थान पर है।

कॉन्वे ने रचिन व शिवम संग कीं दो अर्धशतकीय भागीदारियां

कठिन लक्ष्य के सामने सीएसके की शुरुआत ठोस रही, जब रचिन रवींद्र (36 रन, 23 गेंद, छह चौके) व कॉन्वे ने 40 गेंदों पर 61 रन जड़ दिए। हालांकि सातवें ओवर में 61 रनों पर मैक्सवेल ने रचिन की पारी पर विराम लगाया तो अगले ओवर में लॉकी फर्ग्युसन (2-40) ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (एक रन) का बड़ा विकेट निकाल दिया। हालांकि कॉन्वे व शिवम दुबे (42 रन, 27 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) ने 51 गेंदों पर 89 रन कूट डाले।

अंतिम क्षणों में धोनी की कोशिश भी काम न आई

शिवम दुबे को 16वें फर्ग्युसन ने अपना दूसरा शिकार बनाया तो कॉन्वे का साथ देने आए महेंद्र सिंह धोनी (27 रन, 12 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने चिर परिचित हाथ दिखाना शुरू किया। लेकिन तभी सीएसके प्रबंधन की रणनीति के तहत कॉन्वे ने खुद को रिटायर्ड आउट घोषित कर दिया। हालांकि धोनी ज्यादा दूर नहीं जा सके और अंतिम ओवर में यश ठाकुर के शिकार बन गए। रवींद्र जडेजा (नाबाद नौ रन, पांच गेंद, एक छक्का) व विजय शंकर (नाबाद दो रन) बची पांच गेंदों पर जरूरी 28 रनों के सापेक्ष सिर्फ नौ रन जोड़ सके।

प्रियांश ने जड़ा आईपीएल इतिहास का चौथा तीव्रतम शतक

इसके पूर्व सिर्फ 39 गेंदों पर आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक जड़ने वाले 24 वर्षीय प्रियांश ने शशांक सिंह (नाबाद 52 रन, 36 गेंद, तीन छक्के, दो चौके)  के साथ उस समय छठे विकेट के लिए 34 गेंदों पर 71 रनों की बहुमूल्य साझेदारी कर दी, जब टीम 83 रनों पर पांच विकेट गंवाकर संकट में थी। इनमें प्रियांश के सामने वाले छोर पर कप्तान श्रेयस अय्यर सहित एक भी बल्लेबाज दहाई में नहीं पहुंच सका था।

प्रियांश के बाद शशांक ने यानसेन संग की अटूट अर्धशतकीय भागीदारी

नूर अहमद ने अंततः 14वें ओवर में 154 के योग पर प्रियांश की पराक्रमी पारी पर विराम लगाया तो शशांक ने मार्को यानसेन (नाबाद 34 रन, 19 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के साथ सातवें विकेट के लिए 38 गेंदों पर 65 रनों की अटूट साझेदारी से टीम को 219 रनों तक पहुंचा दिया। अंततः यह स्कोर सीएसके की पहुंच से दूर रह गया।

स्कोर कार्ड

सुपरकिंग्स के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। खलील अहमद ने रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट के लिए क्रमशः 45 व 48 रन खर्च किए। मथीषा पथिराना ने चार ओवरों में 52 रन लुटाए और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

बुधवार का मैच : गुजरात टाइटंस बनाम राजस्थान रॉयल्स (अहमदाबाद, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version