Site icon hindi.revoi.in

आप लखनपुरी करो, हम लखनऊ कर देंगे… शिवपाल यादव का BJP पर हमला, GIS 2023 पर ऐसे साधा निशाना

Social Share

रायबरेली, 11 फरवरी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस समय देश-दुनिया से करीब 10 हजार इन्वेस्टर्स का जुटान है। प्रदेश में इन्वेस्टमेंट के माहौल को बनाने और बढ़ाने की बात चल रही है। वहीं, इन सबके बीच विपक्ष की राजनीति भी शुरू हो गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रदेश में पिछले छह से सात सालों में माहौल बदलने की बात कही।

वहीं, इस आयोजन पर अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 सालों में कितना इन्वेस्टमेंट आया? इसका खुलासा भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को करना चाहिए। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कई इन्वेस्टर समिट के आयोजन हुए हैं। बड़े-बड़े दावे किए गए हैं। धरातल पर वह उतरता नहीं दिखता है।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से यूपी में क्या बदलाव आया है, इसकी जानकारी दी जानी चाहिए। हवा-हवाई बातों से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। वहीं, लखनऊ का नाम बदलने की मांग पर उन्होंने कहा कि वे नाम बदलते रहें। हम आएंगे तो पुराना नाम बहाल कर देंगे। आप परंपरा शुरू करोगे तो हम आगे बढ़ाएंगे।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री मोदी और उद्योगपतियों के आने के मामले को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा के लोग झूठे हैं। पिछले आठ से नौ सालों में इन लोगों ने लोगों ने क्या किया है? यह तो बताएं। हम पूछना चाहते हैं कि इन सालों में इन लोगों ने प्रदेश के लिए क्या किया? कितनी भर्तियां हुई हैं? कितने इन्वेस्टमेंट यह लोग लेकर आए हैं?

पहले इसका हिसाब तो हो जाए। पूरे देश और प्रदेश में कितना इन्वेस्टमेंट लाया गया हैं। यह सामने आना चाहिए। योगी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने पूछा कि आपका बजट क्या था? आपने खर्च कितना किया? इसका हिसाब तो दो। मुलायम और अखिलेश की सरकार के कार्यकाल की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हम जितना बजट रखते थे, एक जिले में उतना खर्च करते थे। ये लोग बजट तो पूरा दिखा देते हैं, लेकिन जिले में कितना खर्च हुआ, इसको भी तो सामने लाओ।

Exit mobile version