Site icon hindi.revoi.in

योगी की मंत्री का वाहन ट्रक से टकराया, हादसे में बाल-बाल बचीं बेबी रानी मौर्य

Social Share

लखनऊ, 28 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। मंत्री अपने प्रभारी जनपद हाथरस में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद लखनऊ की ओर प्रस्थान कर रही थीं। जानकारी के अनुसार, हादसा फिरोजाबाद जनपद के समीप एक्सप्रेसवे पर हुआ। उस समय एक्सप्रेसवे पर दोनों तरफ का यातायात एक ही मार्ग से संचालित हो रहा था।

कैबिनेट मंत्री की फॉर्च्यूनर गाड़ी के आगे एक ट्रक चल रहा था, जिसका टायर अचानक फट गया। इसके चलते ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे मंत्री की गाड़ी से जा टकराया। हालांकि, मंत्री की गाड़ी के चालक की त्वरित सूझबूझ और नियंत्रण ने बड़ी दुर्घटना को टालने में मदद की। इस प्रयास के बावजूद फॉर्च्यूनर गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी।

हादसे में मंत्री सुरक्षित रही और उन्हें तुरंत दूसरे वाहन में बैठाकर लखनऊ की ओर रवाना किया गया। इस दौरान मंत्री ने एक्सप्रेसवे पर यातायात की स्थिति और सुरक्षा उपायों का ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को एक्सप्रेसवे पर हादसों को रोकने और दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने का आदेश भी दिया।

स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों और निजी वाहनों की अधिकता के कारण दुर्घटनाओं की संभावना अधिक रहती है। इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और एक्सप्रेसवे पर यातायात प्रबंधन की महत्वपूर्णता को उजागर कर दिया है। मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नियमित निरीक्षण और समय पर वाहन जांच जरूरी है।

Exit mobile version