Site icon hindi.revoi.in

Yogi Sarkar 2.0: सीएम योगी-दो डिप्टी सीएम और 47 मंत्री लेंगे शपथ, 70 नेताओं का कराया गया RT-PCR टेस्ट

Social Share

लखनऊ, 25 मार्च। योगी आदित्यनाथ इकाना स्टेडियम में आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ लेंगे। ये शपथ समारोह शाम चार बजे होगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेता मौजूद होंगे। योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर मुलायम सिंह, अखिलेश यादव और मायावती को समारोह में आने का न्योता दिया है।

शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ करीब 47 मंत्री शपथ ले सकते हैं। नई कैबिनेट में 7 से 8 महिलाएं भी मंत्री बन सकती हैं। हालांकि अभी किसी भी मंत्री का नाम साफ नहीं हुआ है, लेकिन कुछ पुराने मंत्रियों की वापसी और युवा चेहरों को तवज्जो मिलने की खबरें हैं। इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण की भव्य तैयारी की गई है।

पिछली सरकार में मंत्री रहे 20 से ज्यादा नेताओं को इस बार योगी कैबिनेट में जगह नहीं मिलेगी। इस बार बनारस से एक ऐसा चेहरा योगी मंत्रिमंडल में दिख सकता है, जो किसी सदन का सदस्य नहीं है। वहीं शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले नेताओं, विधायकों और एमएलसी का कोरोना टेस्ट कराया गया है। बताया जा रहा है कि मंच पर वही लोग मौजूद रहेंगे, जिनका RT-PCR टेस्ट निगेटिव आया होगा। करीब 70 नेताओं का कोरोना टेस्ट कराया गया है।

Exit mobile version