Site icon hindi.revoi.in

योगी सरकार की किसानों को बड़ी सौगात – गेहूं पर बढ़ाई एमएसपी, एक मार्च से शुरू होगी खरीदारी

Social Share

लखनऊ, 29 फरवरी। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ी सौगात देते हुए गेहूं पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि कर दी है। गेहूं पर  150 रुपये एमएसपी बढ़ाई गई है और अब सरकार गेहूं की फसल 2275 रुपये प्रति क्विंटल खरीदेगी। राज्य सरकार ने एलान किया है कि वह एक मार्च से गेहूं की खरीदारी शुरू करेगी। सीएम योगी ने गुरुवार को स्वयं इस आशय की जानकारी दी।

सीएम योगी ने एक्स पर लिखा, ‘प्रिय अन्नदाता किसान बंधुओ! उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2024-25 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2,275 रुपये प्रति कुंतल निर्धारित किया है। गेहूं का मूल्य भुगतान PFMS के माध्यम से 48 घंटे के अंदर सीधे आप लोगों के आधार लिंक खाते में करने की व्यवस्था की गई है। मुझे प्रसन्नता है कि बटाईदार किसान भी इस वर्ष पंजीकरण कराकर अपने गेहूं की बिक्री कर सकेंगे।’

उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए लिखा, ‘एक मार्च यानी सोमवार से 15 जून, 2024 तक गेहूं खरीद के दौरान आप लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह हमारी प्राथमिक वरीयता है। आप सभी की समृद्धि और खुशहाली डबल इंजन सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। आप सभी को बधाई!’

Exit mobile version